देश

SIMI पर पांच साल के लिए प्रतिबंध रहेगा बरकरार, न्यायिक न्यायाधिकरण का फैसला

न्यायिक न्यायाधिकरण (Judicial Tribunal) ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत लगाए गए प्रतिबंध को जारी रखा है. न्यायाधिकरण ने कहा कि संगठन ने इस्लाम के लिए ‘जिहाद’ के अपने उद्देश्य को नहीं छोड़ा है और यह भारत में इस्लामी शासन की स्थापना के लिए काम करना जारी रखेगा.

स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया था. इस साल की शुरुआत में केंद्र ने सिमी पर प्रतिबंध को पांच साल को बढ़ाने का फैसला किया था.

न्यायिक  न्यायाधिकरण का गठन

दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव की सदस्यता वाले न्यायाधिकरण का गठन गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत किया गया था, जब केंद्र ने 29 जनवरी 2024 को सिमी पर प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया था. न्यायाधिकरण का गठन 16 फरवरी को यह निर्णय करने के लिए किया गया था कि सिमी को गैरकानूनी संगठन घोषित करने के लिए पर्याप्त कारण हैं या नहीं.

एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि 24 जुलाई को न्यायिक न्यायाधिकरण ने यूएपीए की धारा 4 की उपधारा (3) की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सिमी पर प्रतिबंध की घोषणा की पुष्टि की और एक आदेश पारित किया.

भारत की संप्रभुता के लिए खतरा

इस साल जनवरी में प्रतिबंध बढ़ाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि सिमी आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में शामिल है. इससे भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरा है.


ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina ने की गाजियाबाद में 30,000 रुपये की खरीददारी, नोट कम पड़ने पर…


इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सिमी का घोषित उद्देश्य इस्लाम के लिए ‘जिहाद’ (धार्मिक युद्ध), राष्ट्रवाद का विनाश और इस्लामी शासन की स्थापना, इस्लाम के प्रचार में छात्रों और युवाओं का उपयोग करना और ‘जिहाद’ के लिए समर्थन प्राप्त करना है.

इसमें कहा गया है कि सिमी ‘इस्लामी इंकलाब’ के माध्यम से ‘शरीयत’ आधारित इस्लामी शासन के गठन पर भी जोर देती है और यह राष्ट्र, संविधान या धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में विश्वास नहीं करती है तथा मूर्ति पूजा को पाप मानती है और इसे समाप्त करना इसका पवित्र कर्तव्य है.

10 राज्यों ने की है सिफारिश

सिमी पर प्रतिबंध बढ़ाते हुए सरकार ने कहा था कि यह समूह आतंकवाद को बढ़ावा देने तथा देश में शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में संलिप्त रहा है. आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश जैसे 10 राज्य सरकारों ने यूएपीए के प्रावधानों के तहत सिमी को ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित करने की सिफारिश की है.

2001 में पहली बार गैरकानूनी घोषित

सिमी को पहली बार 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान गैरकानूनी घोषित किया गया था और तब से इस पर प्रतिबंध समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा है.

सिमी की स्थापना 25 अप्रैल, 1977 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में युवाओं और छात्रों के एक अग्रणी संगठन के रूप में की गई थी, जो जमात-ए-इस्लामी-हिंद (जेईआईएच) में आस्था रखता था. हालांकि, संगठन ने 1993 में एक प्रस्ताव के माध्यम से खुद को स्वतंत्र घोषित कर दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद…

32 mins ago

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के…

37 mins ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्धा में ‘राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम’ में लेंगे हिस्सा, लाभार्थियों को देंगे प्रमाण पत्र

पीएम मोदी 'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना' का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के…

42 mins ago

दिल्ली के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधा 2 लाख रुपये का होगा फायदा, 14 साल बाद मिला मौका

Land Mutation For Farmers: दिल्ली के किसानों को म्यूटेशन के आधार पर यानी विरासत के…

46 mins ago

लेबनान में विस्फोटों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37, घायलों की 3000

लेबनान-इज़राइल सीमा पर तनाव 8 अक्टूबर, 2023 से बढ़ रहा है, जब हिज़्बुल्लाह ने हमास…

50 mins ago

तुला राशि में बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इस नवरात्रि ये 5 पांच राशि वाले होंगे मालामाल, होगी जमकर धनवर्षा!

Laxmi Narayan Yog: तुला राशि में बुध और शुक्र के मिलने से लक्ष्मी नारायण राजयोग…

55 mins ago