Justice Sanjiv Khanna Take Oath Today: न्यायमूर्ति संजीव खन्ना आज (सोमवार, 11 नवंबर) राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर उनका कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा. बता दें कि इससे पहले न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 10 नवंबर को 65 वर्ष की आयु में इस पद से सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर न्यायमूर्ति खन्ना के नाम की संस्तुति दी.
14 मई, 1960 को जन्मे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई की. उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.
न्यायमूर्ति खन्ना को जनवरी 2019 में सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त किया गया था. शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कई राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों की पीठ का नेतृत्व किया, जिसमें शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई भी शामिल है.
जानकारी रहे कि न्यायमूर्ति खन्ना की पीठ ने मई में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी. पीठ ने मामले को बड़ी पीठ के पास भेज दिया और जुलाई में फिर से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को अंतरिम जमानत दे दी.
संविधान पीठ के सदस्य के रूप में न्यायमूर्ति खन्ना ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और चुनावी बांड मामले सहित कई निर्णयों में योगदान दिया है. न्यायमूर्ति खन्ना की पीठ ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) से संबंधित मुद्दों पर भी गहनता से विचार किया.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…