देश

Kasganj: आवारा कुत्ते के काटने से महिला की मौत, सरकारी अस्पताल में लगे थे रेबीज के सभी इंजेक्शन, परिवार ने की कार्रवाई की मांग

-जुम्मन कुरैशी

Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आवारा कुत्ते के काटने के 1 महीने बाद एक महिला की मौत होने का मामला सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. मृतक महिला के परिवार वालों का कहना है कि महिला के सरकारी अस्पताल मे नियमित समय पर रेबीज के चारो इंजेक्शन लगाए गए थे, फिर भी महिला के अंदर कुत्ते के काटने से जहर फैल गया और उसकी अलीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही परिवार वालों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्रवाई की मांग की है.

इस सम्बंध में मृतक महिला के पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा के स्टाफ पर रेबीज इंजेक्शन लगाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसी के साथ ही कार्यवाही के लिए कोतवाली में तहरीर दी है. दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक महिला का नाम गीता था. वह करीब 40 वर्ष की थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, गीता कासगंज जिले के देवकली गांव की रहने वाली थी. मृतक गीता के पति साब सिंह ने बताया कि गीता को बीते 04 अक्टूबर को खेत पर काम करते समय एक जंगली कुत्ते ने काट लिया था और कुत्ते के काटने के बाद गीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा पर इलाज के लिए ले गए थे, जहां समय से रेबीज के इंजेक्शन भी लगवाये गये थे और कल शनिवार को गीता की हालत बिगड़ गई. इस पर उसे इलाज़ के लिए गंजडुंडवारा के अस्पताल मे ले गए, जंहा से डॉक्टरों ने गीता को अलीगढ़ रेफर कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: रेव पार्टी से मिले सांप के जहर का लखनऊ लैब में जांच, मामले के तल पकड़ने के बाद कोर्ट ने दे दी इजाज़त

कुत्ते का जहर फैल गया है

मृतका के पति ने आगे बताया कि गीता को जब अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज मे लेकर पहुंचे, तो वहां डॉक्टरों ने गीता की हालत को देखकर बताया कि कुत्ते का जहर ज्यादा फैल गया है. अव इनका इलाज़ नही किया जा सकता. तभी गीता की अलीगढ़ से घर लाते समय मौत हो गई.

शव रखकर किया हंगामा

इस घटना के बाद से ही मृतक महिला के परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. न्याय की मांग के लिए उन्होंने गीता के शव को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि गीता को जो रेबीज के इंजेक्शन लगाए गये थे. इसमें लापरवाही बरती गई थी. इसी के साथ ही परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही के लिए कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है तो वहीं पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए मृतक महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

7 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

7 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

8 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

8 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

8 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

9 hours ago