देश

Kasganj: आवारा कुत्ते के काटने से महिला की मौत, सरकारी अस्पताल में लगे थे रेबीज के सभी इंजेक्शन, परिवार ने की कार्रवाई की मांग

-जुम्मन कुरैशी

Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आवारा कुत्ते के काटने के 1 महीने बाद एक महिला की मौत होने का मामला सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. मृतक महिला के परिवार वालों का कहना है कि महिला के सरकारी अस्पताल मे नियमित समय पर रेबीज के चारो इंजेक्शन लगाए गए थे, फिर भी महिला के अंदर कुत्ते के काटने से जहर फैल गया और उसकी अलीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही परिवार वालों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्रवाई की मांग की है.

इस सम्बंध में मृतक महिला के पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा के स्टाफ पर रेबीज इंजेक्शन लगाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसी के साथ ही कार्यवाही के लिए कोतवाली में तहरीर दी है. दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक महिला का नाम गीता था. वह करीब 40 वर्ष की थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, गीता कासगंज जिले के देवकली गांव की रहने वाली थी. मृतक गीता के पति साब सिंह ने बताया कि गीता को बीते 04 अक्टूबर को खेत पर काम करते समय एक जंगली कुत्ते ने काट लिया था और कुत्ते के काटने के बाद गीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा पर इलाज के लिए ले गए थे, जहां समय से रेबीज के इंजेक्शन भी लगवाये गये थे और कल शनिवार को गीता की हालत बिगड़ गई. इस पर उसे इलाज़ के लिए गंजडुंडवारा के अस्पताल मे ले गए, जंहा से डॉक्टरों ने गीता को अलीगढ़ रेफर कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: रेव पार्टी से मिले सांप के जहर का लखनऊ लैब में जांच, मामले के तल पकड़ने के बाद कोर्ट ने दे दी इजाज़त

कुत्ते का जहर फैल गया है

मृतका के पति ने आगे बताया कि गीता को जब अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज मे लेकर पहुंचे, तो वहां डॉक्टरों ने गीता की हालत को देखकर बताया कि कुत्ते का जहर ज्यादा फैल गया है. अव इनका इलाज़ नही किया जा सकता. तभी गीता की अलीगढ़ से घर लाते समय मौत हो गई.

शव रखकर किया हंगामा

इस घटना के बाद से ही मृतक महिला के परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. न्याय की मांग के लिए उन्होंने गीता के शव को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि गीता को जो रेबीज के इंजेक्शन लगाए गये थे. इसमें लापरवाही बरती गई थी. इसी के साथ ही परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही के लिए कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है तो वहीं पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए मृतक महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

‘वे दोषी साबित न होने तक निर्दोष…’, अमेरिका में अडानी से जुड़े 54 पेज के केस पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने अभी…

42 minutes ago

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

56 minutes ago

Norway की राजकुमारी के बेटे पर लगा ऐसा गंभीर आरोप कि झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी, जानें पूरा मामला

नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…

1 hour ago

BGT Test Series: बल्ले से खराब फॉर्म के बीच कैच छोड़ने के मामले में भी कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…

2 hours ago

आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली की CM Atishi को राहत, सेशन कोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा उनके खिलाफ दायर…

2 hours ago