कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने शब्बीर शाह के खिलाफ दर्ज तीन मामलों में से एक में उन्हें रिहा कर दिया है. लेकिन शाह अन्य मामलों में जेल में ही रहेंगे.
पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धीरज मोर ने आतंकवाद वित्तपोषण (Terror Funding) से जुड़े एक धन शोधन मामले में शाह को रिहा करने का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि वह 26 जुलाई, 2017 से लगातार हिरासत में हैं.
धन शोधन के अपराध के लिए अधिकतम सजा सात साल की है जबकि वह इससे अधिक समय से जेल में हैं. न्यायाधीश ने यह भी कहा कि आरोपी पर PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत मुकदमा चल रहा है और उक्त अपराध के लिए निर्धारित अधिकतम सजा सात साल है. वह इस मामले में 26 जुलाई, 2017 से लगातार हिरासत में हैं. तब से सात साल से अधिक समय बीत चुका है. इस हिसाब से वह इस मामले में रिहा होने के हकदार हैं. दो अन्य मामले एनआईए और ईडी ने दर्ज किए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…
गौरतलब है कि सीजेआई के घर पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर देश के…
दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई को बढ़ाने के लिए…
अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ…
याचिकाकर्ता के वकील सतीश वर्मा का ने कहा, अदालत ने यह निर्देश दिया कि जो…
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…