कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने शब्बीर शाह के खिलाफ दर्ज तीन मामलों में से एक में उन्हें रिहा कर दिया है. लेकिन शाह अन्य मामलों में जेल में ही रहेंगे.
पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धीरज मोर ने आतंकवाद वित्तपोषण (Terror Funding) से जुड़े एक धन शोधन मामले में शाह को रिहा करने का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि वह 26 जुलाई, 2017 से लगातार हिरासत में हैं.
धन शोधन के अपराध के लिए अधिकतम सजा सात साल की है जबकि वह इससे अधिक समय से जेल में हैं. न्यायाधीश ने यह भी कहा कि आरोपी पर PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत मुकदमा चल रहा है और उक्त अपराध के लिए निर्धारित अधिकतम सजा सात साल है. वह इस मामले में 26 जुलाई, 2017 से लगातार हिरासत में हैं. तब से सात साल से अधिक समय बीत चुका है. इस हिसाब से वह इस मामले में रिहा होने के हकदार हैं. दो अन्य मामले एनआईए और ईडी ने दर्ज किए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…