जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया है. शाह, जो अक्टूबर 2019 से BCCI के मानद सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं, 1 दिसंबर 2024 को यह प्रतिष्ठित पद संभालेंगे.
35 साल की उम्र में जय शाह इस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा व्यक्ति बन गए हैं. शाह ने ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) की जगह ली है, जिन्होंने इस पद पर तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया है.
अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में जय शाह ने खेल को वैश्विक बनाने पर जोर दिया. अगला ओलंपिक चार साल बाद लॉस एंजिल्स में होगा, जहां क्रिकेट 128 वर्षों में पहली बार शामिल होगा, जो खेल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण होगा.
उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हम एक ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं, जहां विभिन्न प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत तकनीकों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख आयोजनों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण है. हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है.’
उन्होंने कहा, ‘हम सीखे गए मूल्यवान सबक पर काम करेंगे, हमें दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और नवाचार को भी अपनाना होगा. LA 2028 ओलंपिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है, और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा.’
आईसीसी प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति का मतलब है कि जय शाह, जिनका बीसीसीआई सचिव के रूप में कार्यकाल अगले साल समाप्त होने वाला था, को बीसीसीआई कार्यालय में अपनी भूमिका छोड़नी होगी. यह इस तथ्य को देखते हुए है कि 2016 से आईसीसी अध्यक्ष एक स्वतंत्र पद बन गया है – जिसका अर्थ है कि एक निर्वाचित उम्मीदवार दो पदों पर नहीं रह सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…