देश

Kushinagar News: कमलेश सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

-केडी यादव 

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में कुशीनगर पुलिस ने सपा नेता इंजीनियर कमलेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पासवान को गिरफ़्तार कर लिया है. हाटा कोतवाली क्षेत्र के देवरिया मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में धर्मेंद्र पासवान के दाहिने पैर में गोली लगी है. उसके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई एक कंट्रीमेड पिस्टल, कारतूस, खोखा और बाइक बरामद की है.

बता दें कि 5 अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते कमलेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और हत्या का आरोप 50 हजार के इनामी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान पर लगा था. जानकारी सामने आ रही है कि इस पुरानी रंजिश में अब तक कमलेश सहित दोनों पक्षों से 16 लोगों की जान जा चुकी है. मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के खागी मुंडेरा गांव निवासी जामवंती देवी के इंजीनियर बेटे की 5 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही घर में मातम पसरा हुआ है तो वहीं पुलिस ने इस मामले में ये बड़ी कार्रवाई की है. घायल धर्मेंद्र पासवान को हाटा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें- UP Assembly: जौनपुर के 205 स्कूलों पर सपा विधायक रागिनी सोनकर ने पूछे सवाल तो स्पीकर ने बीच में ही क्यों रोक दिया?

धर्मेंद्र पर था 50 हजार का इनाम

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कमलेश सिंह की हत्या के मामले में वांछित मुख्य हत्यारोपी धर्मेंद्र सिंह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि सूचना मिली थी कि वह हाटा क्षेत्र में अपने किसी साथी से मिलने के लिए आया हुआ है. इसके बाद पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई थी, जिसे हत्यारोपी ने तोड़ दिया और बाइक से भागने का प्रयास किया. इस दौरान मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी. उसके पास से कमलेश सिंह की हत्या में प्रयुक्त कंट्रीमेड पिस्टल, दो मैगजीन, कारतूस और बाइक बरामद की गई है. उसका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसकी वजह से उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने ये भी बताया कि धर्मेंद्र को मिलाकर कमलेश हत्याकांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

भाग रहे धर्मेंद्र पर पड़ी थी पुलिस की नजर

मंगलवार देर रात मुख्य हत्यारोपी धर्मेंद्र पासवान बाइक से कहीं भागने के चक्कर में था. तभी पुलिस की उस पर अचानक नजर पड़ी और फिर उसे हाटा-गौरी बाजार मार्ग पर देवप्रीत डिग्री कॉलेज के पास रोकने की कोशिश की. पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी कर दी. घेराबंदी देखकर उसने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी और जवाब में पुलिस ने भी गोली दागी जो कि उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर हाटा सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

कमलेश को लगी थी पांच गोलियां

सूत्रों के मुताबिक शनिवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के खागी मुंडेरा गांव में देर रात स सपा नेता व इंजीनियर कमलेश सिंह को विपक्षियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी थी, जिससे कमलेश की हत्या हो गई थी. कमलेश को पांच गोलियां लगी थी. गंभीर हालत में उनको हाटा सीएचसी लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया था. हालांकि, परिजनों को तसल्ली नहीं हुई और फिर वह कमलेश को गोरखपुर ले गए थे और वहां भी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस पर शव लेकर घर आ गए थे. इस हत्याकांड के बाद जहां घर में मातम पसर गया था तो वहीं गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. घटना की जानकारी होने के बाद जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ ही एसपी धवल जायसवाल, एएसपी रितेश सिंह और कसया के सीओ कुंदन सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और शांति व्यवस्था के मद्देनजर उसी रात में गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई थी.

पिता ने दी थी तहरीर

इस घटना के बाद कमलेश सिंह के पिता राधाकृष्ण सिंह ने तहरीर दी थी और मुख्य हत्यारोपी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान, उसके भाई हरेंद्र पासवान, पिता पूर्व प्रमुख सुकदेव पासवान, माता पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरावती देवी और भरत पासवान सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था. इसी के बाद से पुलिस ने हत्यारों की तलाश तेज कर दी थी, जिसमें पुलिस ने भरत को तो दूसरे दिन ही देवरिया से गिरफ्तार कर लिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

महाकुम्भ में हो पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया-गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: CM योगी

CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…

6 hours ago

… तो ये है असली कारण जिसकी वजह से शमी नहीं खेल पाएंगे Border–Gavaskar Trophy

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…

6 hours ago

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

8 hours ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

8 hours ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

9 hours ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

9 hours ago