देश

Lalan Singh: जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं ललन सिंह! सीएम नीतीश ने 29 दिसंबर को बुलाई है बैठक

Nitish Kumar And Lalan Singh: बिहार की सियासत में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच मंगलवार को आई एक खबर ने सबको चौंका दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन सिंह पद से इस्तीफा दे सकते हैं. ललन सिंह ने मंगलवार (26 दिसंबर) को शाम 4 बजे एक बैठक भी बुलाई है.  ये खबर ऐसे समय में आई है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 29 दिंसबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों का ये भी कहना है कि खुद ललन सिंह ने नीतीश कुमार से पद से मुक्त किए जाने का आग्रह किया है, जिसपर नीतीश कुमार ने उन्हें लोकसभा चुनाव तक पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा है.

इस्तीफा देने पर अड़े ललन सिंह

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ललन सिंह अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़ गए हैं. किसी भी सूरत में ललन सिंह अब जेडीयू की कमान संभालने के तैयार नहीं हैं. अब अगर ललन सिंह पद से इस्तीफा दे देते हैं तो फिर जेडीयू की कमान नीतीश कुमार संभाल सकते हैं. अगर नीतीश कुमार खुद पार्टी की बागडोर हाथ में नहीं लेते हैं और किसी दूसरे नेता के हाथों में इसकी डोर सौंपते हैं तो उस रेस में अति पिछड़ा समाज से रामनाथ ठाकुर या फिर दलित वर्ग से आने वाले अशोक चौधरी शामिल हैं. जिन्हें नीतीश कुमार जेडीयू का मुखिया नियुक्त कर सकते हैं.

लालू प्रसाद से नजदीकियां बढ़ने से नाराज हैं नीतीश कुमार

हाल के दिनों में नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव की खबरें भी तेजी के साथ सामने आ रही थीं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ललन सिंह से आजकल इसलिए नाराज हैं क्योंकि ललन सिंह की लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ नजदीकियां बढ़ गई हैं. यही बात सीएम नीतीश कुमार को खटक रही है. हालांकि नीतीश कुमार ने इस बात का कभी जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनकी नाराजगी इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है.

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Temple: राम मंदिर नहीं, राष्ट्र मंदिर बनाने की परिकल्पना पर भेजा रहा है उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

नीतीश ने नेताओं पर उठाए थे सवाल

दूसरी सबसे बड़ी वजह ये भी है कि 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के मन मुताबिक नेताओं ने उन्हें पेश नहीं किया. उनका मानना है कि नेताओं की इसी लापरवाही के चलते कहीं न कहीं गठबंधन के पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव पेश कर दिया गया.

29 दिसंबर को होगी बैठक

इसके अलावा कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि 29 दिसंबर को जेडीयू की होने वाली बैठक में नीतीश कुमार कुछ बड़े फैसले लेने वाले हैं. जिसमें ललन सिंह को जेडीयू अध्यक्ष के पद से हटाने की घोषणा भी शामिल थी, लेकिन ललन सिंह ने बैठक से पहले ही पद छोड़ने पर अड़ गए हैं. अब अगर ललन सिंह जेडीयू से इस्तीफा दे देते हैं तो उनके आगे के रास्ते बिल्किुल अलग हो सकते हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि ललन सिंह जेडीयू से इसलिए भी दूरी बना रहे हैं क्योंकि उन्हें मुंगेर से लोकसभा चुनाव का टिकट आरजेडी देने वाली है. जिससको लेकर ललन सिंह अपनी आगे की भूमिका तैयार करने में जुटे हुए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

प्राकृतिक खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत! मोदी सरकार ने ‘नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग’ को दी मंजूरी

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…

13 mins ago

भारतीय रेल ने साल 2014 से अब तक 500,000 कर्मचारियों की भर्ती की, बोले- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…

30 mins ago

किआ इंडिया ने किया 1 लाख सीकेडी यूनिट्स का निर्यात, 2030 तक 50 फीसदी वृद्धि का रखा लक्ष्य

Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…

1 hour ago

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में आज पहली बार मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानें, पहले क्यों नहीं सेलिब्रेट किया जाता था Constitution Day

जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…

1 hour ago

एप्पल ने भारत में उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड, सात महीने में प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार

2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…

1 hour ago

मारुति सुजुकी इंडिया ने बनाया कीर्तिमान, 30 लाख वाहनों का किया निर्यात

मारुति सुज़ुकी ने 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों…

2 hours ago