देश

Lal krishna Advani: राम रथ यात्रा निकालकर लालकृष्ण आडवाणी ने पलट दी थी यूपी की सियासत, मंडल बनाम कमंडल का चला था चक्र, भाजपा की बढ़ गई थीं सीटें

Bharat Ratna Lal Krishna Advani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूर्व गृह मंत्री और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया गया है. इसी के साथ ही पीएम ने अपनी खुशी भी जाहिर की है और कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं, भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है.

तो वहीं सोशल मीडिया पर लालकृष्ण आडवाणी द्वारा राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि 22 जनवरी को ही राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है और रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो चुके हैं. तो वहीं अब जब आडवानी को भारत रत्न मिल रहा है तो उनसे जुड़े लोगों में खुशी की लहर है. तो वहीं एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने राम रथ यात्रा निकाल कर उत्तर प्रदेश की तस्वीर के साथ ही तकदीर भी बदल दी थी. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि, साल 1990 की 25 सितंबर को आडवाणी की अगुवाई में गुजरात स्थित सोमनाथ से यूपी स्थित अयोध्या के लिए एक यात्रा निकली थी, इसे नाम दिया गया – राम राथ यात्रा.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी CLEA-CASGC 2024 के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल, बोले- कानूनों का हो रहा आधुनिकीकरण

लोगों की जुबान पर चढ़ गया था आडवाणी का भाषण

तो वहीं रथ यात्रा शुरू करने के बाद आडवाणी ने एक संबोधन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था- सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे. इस रथ यात्रा में आडवाणी के तब नरेंद्र मोदी भी साथ थे. तो वहीं इस आडवाणी का यह सम्बोधन जन-जन की जुबान पर चढ़ गया था.

समस्तीपुर में हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि राम रथ यात्रा के दौरान आडवाणी को बिहार के समस्तीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया और दुमका (अब झारखंड) में नजरबंद किया गया था. जबकि रथ यात्रा का समापन 30 अक्टूबर 1992 को अयोध्या होना था, लेकिन अयोध्या पहुंचने से पहले ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया था. उनकी इस यात्रा का असर ये था कि हर एक कि जुबान पर राम का नाम था.

यूपी की राजनीति में आया था बदलाव

बता दें कि आडवाणी की राम रथ यात्रा का व्यापक असर देखने को मिला था और फिर देश में जहां मंडल की राजनीति हो रही थी तो वहीं इस यात्रा के बाद यूपी में पूरी पॉलिटिक्स मंडल बनाम कमंडल की हो गई थी. इसी के बाद माना जाता है कि यूपी की पूरी राजनीति ही पलट गई थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार साल 1991 में भूतपूर्व सीएम कल्याण सिंह की अगुवाई में यूपी में सरकार बनाकर सत्ता हासिल की थी. हालांकि 6 दिसंबर 1992 को सरकार गिर गई थी.

इस तरह भाजपा पहुंची प्रचंड बहुमत तक

भाजपा लगातार राम के नाम के साथ यूपी में आगे बढ़ती रही. आडवाणी की जलाई लौ ने ऐसा असर दिखाया कि, साल 1997 में कल्याण सिंह, 1999 में राम प्रकाश गुप्ता, सन्, 2000 में राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री बने और फिर साल 2017 का वह दिन भी आया जब यूपी में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया और सत्ता में आई. योगी आदित्यनाथ सीएम बने. भले ही साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही लेकिन भाजपा ने कभी राम का मुद्दा नहीं छोड़ा और लगातार आगे बढ़ती रही. पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र से लेकर नेताओं के बयान तक में राम मंदिर का जिक्र होता ही रहता था तो वहीं इस बार अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद एक अलग ही लहर भाजपा को लेकर दिखाई दे रही है. जहां यूपी में लगातार दूसरी बार भाजपा सत्ता मे आई ह तो वहीं केंद्र में भी दो बार लगातार मोदी सरकार बनी. तो वहीं देश में राम मंदिर की लहर एक बार फिर से इस कदर देखी जा रही है कि तीसरी बार भी मोदी सरकार की ही उम्मीद जताई जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

43 mins ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

1 hour ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

3 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

4 hours ago