देश

बिहार में LJP के भंवर में फंसी भाजपा, सीट शेयरिंग फाॅर्मूला नहीं हो पा रहा तय, जानें बात नहीं बनने पर क्या करेंगे चिराग?

NDA Seat Sharing Formula in Bihar: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा अपने सभी क्षेत्रीय क्षत्रपों के मन टटोल रही हैत्र. ताकि पता चल सके कि चुनाव से पहले स्थानीय पार्टी में किसी सीट को लेकर कोई मनमुटाव जैसी स्थिति है तो उससे निपटा जाए. हालांकि इस मामले में भाजपा अपने सभी सहयोगियों को साधन में अभी तक सफल रही है. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के हाथ से ममता, नीतीश और जयंत चौधरी निकल भी गए. नीतीश कुमार तो इंडिया गठबंधन के जनक थे.

इस बीच बिहार में लोजपा (रामविलास) आगामी चुनाव एनडीए के साथ लडेंगे या अलग ये अभी तय नहीं है. बिहार में इस बात की बड़ी चर्चा हो रही है चिराग इतने खामोश क्यों है? आखिर वे 2 मार्च को पीएम की रैलियों में शामिल क्यों नहीं हुए? जानकारी के अनुसार आज वे बेतिया में होने वाली रैली में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में चिराग की इस खामोशी की वजह सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला है.

2019 के फाॅर्मूले पर चुनाव लड़ना चाहते हैं चिराग

नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद से वे काफी परेशान है. सूत्रों की मानें तो चिराग भाजपा से लोकसभा चुनाव 2019 के फाॅर्मूले पर 6 सीटों की मांग कर रहे हैं. 2019 में पार्टी ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद में पार्टी टूट गई.

भाजपा के लिए बिहार में सीटों का बंटवारा बहुत ही मुश्किल हो गया है. 2019 में 6 सीटों पर लड़ने वाली लोजपा अब दो फाड़ हो चुकी है. ऐसे में चिराग के अलावा उनके चाचा पशुपति पारस भी 6 सीटों की मांग कर रहे हैं. जो कि असंभव है. इसके अलावा चिराग अपने पिता की हाजीपुर सीट को लेकर अड़े हुए हैं. हाजीपुर सीट से दिवंगत रामविलास पासवान चुनाव लड़ते आए हैं. ऐसे में वे इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, नमो भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

चिराग-चाचा भाजपा के लिए ऐसे बने मुसीबत

वहीं 2019 वाला फाॅर्मूला इसलिए भी तय नहीं हो पा रहा है क्योंकि चिराग और उनके चाचा पशुपति दोनों ही 6 सीटें मांग रहे हैं. जो कि भाजपा के लिए असंभव है. ऐसे में चिराग और पशुपति के हाथ मिलाने पर ही 2019 वाला फाॅर्मूला लागू हो सकता है. वहीं दूसरी और जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए में शामिल हो गए हैं ऐसे में उन्हें भी भाजपा एक-एक सीट दे सकती है.

चिराग के पास ये दो रास्ते

ऐसे में अगर चिराग और चाचा के बीच सबकुछ ठीक नहीं होता है तो चिराग के पास दो रास्ते बचेंगे. या तो वे महागठबंधन में शामिल हो जाएं या फिर चिराग अकेले ही लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे. ऐसे में वे उन सीटों पर प्रत्याशी उतार सकते हैं जहां बीजेपी चुनाव नहीं लड़े. वे उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां जेडीयू, हम और कुशवाहा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि चिराग ऐसा 2020 विधानसभा चुनाव में कर चुके हैं जो कि नीतीश के 2022 में एनडीए छोड़ने की वजहों में से एक था.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने कोलकाता के अस्पताल में भर्ती रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद महाराज से की मुलाकात

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदला, अब बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा

दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदल गया है. शुक्रवार को शहरी विकास…

5 minutes ago

Bihar से दिल्ली लौटते समय PM Modi के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं…

5 minutes ago

श्रीकल्कि धाम के 108 कुण्डीय महायज्ञ में मुस्लिम समुदाय के डॉ. मरघूब त्यागी ने की गर्भगृह में पूजा

Kalki Mahotsav: हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम में आयोजित 108 कुण्डीय…

14 minutes ago

लॉटरी किंग नाम से मशहुर Santiago Martin के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी, 5 करोड़ जब्त

लगभग 20 जगहों पर ईडी की यह छापेमारी जारी है. यह छापेमारी मार्टिन, उनके दामाद…

14 minutes ago

PM Modi ने ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर 6,640 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया तोहफा, Bihar में ली खास सेल्फी

बिहार के जमुई जिले में हुए जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

35 minutes ago

Margashirsha Vrat Festivals: ‘अगहन’ में भूलकर भी ना खाएं ये 1 चीज, जानें मार्गशीर्ष महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार

Margashirsha 2024 Vrat Festivals: इस साल मार्गशीर्ष यानी अगहन का महीना 16 नवंबर से शुरू…

51 minutes ago