देश

बिहार में LJP के भंवर में फंसी भाजपा, सीट शेयरिंग फाॅर्मूला नहीं हो पा रहा तय, जानें बात नहीं बनने पर क्या करेंगे चिराग?

NDA Seat Sharing Formula in Bihar: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा अपने सभी क्षेत्रीय क्षत्रपों के मन टटोल रही हैत्र. ताकि पता चल सके कि चुनाव से पहले स्थानीय पार्टी में किसी सीट को लेकर कोई मनमुटाव जैसी स्थिति है तो उससे निपटा जाए. हालांकि इस मामले में भाजपा अपने सभी सहयोगियों को साधन में अभी तक सफल रही है. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के हाथ से ममता, नीतीश और जयंत चौधरी निकल भी गए. नीतीश कुमार तो इंडिया गठबंधन के जनक थे.

इस बीच बिहार में लोजपा (रामविलास) आगामी चुनाव एनडीए के साथ लडेंगे या अलग ये अभी तय नहीं है. बिहार में इस बात की बड़ी चर्चा हो रही है चिराग इतने खामोश क्यों है? आखिर वे 2 मार्च को पीएम की रैलियों में शामिल क्यों नहीं हुए? जानकारी के अनुसार आज वे बेतिया में होने वाली रैली में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में चिराग की इस खामोशी की वजह सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला है.

2019 के फाॅर्मूले पर चुनाव लड़ना चाहते हैं चिराग

नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद से वे काफी परेशान है. सूत्रों की मानें तो चिराग भाजपा से लोकसभा चुनाव 2019 के फाॅर्मूले पर 6 सीटों की मांग कर रहे हैं. 2019 में पार्टी ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद में पार्टी टूट गई.

भाजपा के लिए बिहार में सीटों का बंटवारा बहुत ही मुश्किल हो गया है. 2019 में 6 सीटों पर लड़ने वाली लोजपा अब दो फाड़ हो चुकी है. ऐसे में चिराग के अलावा उनके चाचा पशुपति पारस भी 6 सीटों की मांग कर रहे हैं. जो कि असंभव है. इसके अलावा चिराग अपने पिता की हाजीपुर सीट को लेकर अड़े हुए हैं. हाजीपुर सीट से दिवंगत रामविलास पासवान चुनाव लड़ते आए हैं. ऐसे में वे इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, नमो भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

चिराग-चाचा भाजपा के लिए ऐसे बने मुसीबत

वहीं 2019 वाला फाॅर्मूला इसलिए भी तय नहीं हो पा रहा है क्योंकि चिराग और उनके चाचा पशुपति दोनों ही 6 सीटें मांग रहे हैं. जो कि भाजपा के लिए असंभव है. ऐसे में चिराग और पशुपति के हाथ मिलाने पर ही 2019 वाला फाॅर्मूला लागू हो सकता है. वहीं दूसरी और जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए में शामिल हो गए हैं ऐसे में उन्हें भी भाजपा एक-एक सीट दे सकती है.

चिराग के पास ये दो रास्ते

ऐसे में अगर चिराग और चाचा के बीच सबकुछ ठीक नहीं होता है तो चिराग के पास दो रास्ते बचेंगे. या तो वे महागठबंधन में शामिल हो जाएं या फिर चिराग अकेले ही लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे. ऐसे में वे उन सीटों पर प्रत्याशी उतार सकते हैं जहां बीजेपी चुनाव नहीं लड़े. वे उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां जेडीयू, हम और कुशवाहा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि चिराग ऐसा 2020 विधानसभा चुनाव में कर चुके हैं जो कि नीतीश के 2022 में एनडीए छोड़ने की वजहों में से एक था.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने कोलकाता के अस्पताल में भर्ती रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद महाराज से की मुलाकात

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

1 min ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

27 mins ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

53 mins ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

1 hour ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

2 hours ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

2 hours ago