Lucknow: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सड़क पर फैले पेट्रोल तेल को लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल का टैंकर पलटने के बाद तेल लूटने के लिए कोई बाल्टी तो कोई बोतल लेकर दौड़ा. ये वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बुद्धेश्वर इलाके का बताया जा रहा है. जहां लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर तेल लूटते हुए दिखाई दिए तो वहीं अगर जरा सी भी चिंगारी कहीं से लग जाती तो इन सभी लोगों की जान पर बन सकती थी.
ये घटना लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके की बताई जा रही है, जहां एक सड़क हादसा होने के बाद तेल टैंकर पलट गया और लोग तेल लूटने के लिए दौड़ पड़े. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, टैंकर सड़क पर खड़ा है और आस-पास से गाड़ियां आ-जा रही हैं तो वहीं महिलाओं, पुरुषों के साथ ही बच्चे भी तेल लूटने के लिए बाल्टी और बोतल लेकर पहुंचे हैं. इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और कहा है कि,तेल लूटने के लिए लोगों में इस कदर होड़ देखी गई कि लोगों ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की. फिलहाल इस घटना में ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि, इसमें पेट्रोल था या डीजल, लेकिन सड़क के किनारे एक तेल का टैंकर खड़ा दिखाई दे रहा है और लोग तेल लूटते हुए देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-UP News: नेपाल संसदीय समिति के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने CM योगी से की मुलाकात
कहा जा रहा है कि अगर गलती से भी किसी ने इस दौरान सिगरेट या बीड़ी पीकर फेंक दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन लोगों ने अपनी जान की परवाह नहीं की. फिलहाल ये कहा जा रहा है कि इस भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लोगों को हटाया और जल्दी से पूरा रास्ता साफ कराया और तेल के टैंकर को क्रेन की मदद से खड़ा कराया गया, ताकि किसी तरह का हादसा न हो सके. फिलहाल ये बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि एक्सीडेंट कैसे हुआ और किसी तरह की जानमाल की जानकारी सामने नहीं आ सकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और सड़क से टैंकर को हटवा दिया गया है व सड़क भी साफ करवा दी गई है.
-भारत एक्सप्रेस
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घोषणा की कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों…
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन के…
Private equity investment: पारंपरिक क्षेत्रों में अस्थिरता के बावजूद, निर्माण और उपयोगिता जैसे आला बाजारों…
Bank Of Baroda की रिपोर्ट मे कहा गया है कि वित्त वर्ष 26 के लिए,…
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष संजीव पुरी ने भारतीय मैन्युफैक्चरिंग और प्राइवेट इन्वेस्टमेंट के…
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी की जमीन पर पीएम आवास योजना…