देश

Lucknow Building Collapse: सपा नेता की मां के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ा, अब्बास हैदर बोले- बॉडी ले जाने से रोक रही थी पुलिस

Lucknow Building Collapse: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग अचानक जमींदोज हो गई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. बिल्डिंग गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. बीते 16 घंटों से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं. वहीं इस हादसे में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर के बाद अब उनकी पत्नी उज्मा हैदर की भी मौत हो गई है. अब्बास हैदर ने इस हादसे को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू आपरेशन ठीक से नहीं चलाया गया, इसमें केवल खानापूर्ति की गई.

सपा नेता ने प्रशासन पर लगाए आरोप

सपा नेता ने कहा कि अधिकारी सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए फोटो खिंचवाते और ट्वीट करते रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि जो बिल्डिंग गिरी, वह इन अधिकारियों की मिलीभगत से बनी थी. अब्बास हैदर ने कहा कि हादसे के बाद पुलिस बॉडी ले जाने से भी रोक रही थी. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अब्बास हैदर की मां और पत्नी की मौत पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, “समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर की माता बेगम हैदर एवं पत्नी उज़्मा अब्बास का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें.”

जांच के लिए कमेटी गठित

इसी बीच इमारत गिरने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया और चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ को शामिल किया गया है. यह कमेटी एक सप्ताह में जिम्मेदार लोगों को चिन्हित कर रिपोर्ट देगी.

 

दूसरी तरफ, हादसे के 16 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा. मलबे को हटाकर उसमें दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. ड्रिल मशीन से एनडीआरएफ की टीम मलबे के टुकड़ों को तोड़ने में जुटी हुई हैं, जिससे जल्द से जल्द मलबे में दबे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.

ये भी पढ़ें: Lucknow Building Collapse: टेली टेक्टर और लाइफ डिटेक्टर ने दी मलबे में दबे जिंदा लोगों की जानकारी, रेस्क्यू किए गए 16 लोग, देखें VIDEO

जानकारी के मुताबिक, अभी तक 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. करीब 5 लोगों के अभी भी बिल्डिंग के बेसमेंट में फंसे होने की आशंका है. उनको लगातार ऑक्सीजन देने का प्रयास हो रहा है. इनसे फोन पर भी बात की गई है. हादसे के वक्त अपार्टमेंट में कई लोग मौजूद थे. मलबे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग दब गए थे.

हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अपार्टमेंट में कुछ दिन से मरम्मत और पाइप लाइन का काम चल रहा था. अपार्टमेंट अचानक जमींदोज कैसे हो गया, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस बिल्डिंग का निर्माण यजदान बिल्डर्स ने किया था.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

6 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

7 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

7 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

9 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago