देश

मध्य प्रदेश: 8वीं के छात्र पर 2.9 लाख का जुर्माना, रामनवमी दंगे में नुकसान के लिए मजदूर पिता भी देगा 4.8 लाख रुपये

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 12 साल के कक्षा 8 में पढ़ने वाले के बच्चे को खरगोन दंगों में हुई नुकसान की भरपाई के लिए 2.9 लाख का जुर्माना भरने का नोटिस भेजा गया है. उसके पिता को 4.8 लाख रुपये भरने का नोटिस दिया गया है. एक महिला की शिकायत के बाद क्लेम ट्रिब्यूनल ने ये एक्शन लिया है.

कालूराम पेशे से एक किसान है. उनकी पत्नी का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद बेटा सदमे में आ गया है. दोनों को राम नवमी पर भड़की हिंसा में शामिल पाए गए थे. नुकसान की भरपाई के लिए ये नोटिस उन्हें दिया गया है.

बीते साल दिसंबर में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने प्रिवेंशन एंड रिकवरी ऑफ डेमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट को लागू किया था. इस कानून के जरिए जो लोग पत्थरबाज़ी या दूसरे किसी कारण शासकीय और निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाते हैं. उनसे नुकसान का क्लेम वसूला जाएगा. सरकार का कहना है कि दंगाई, पत्थरबाज और दूसरों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

गौरतलब है कि 10 अप्रैल रामनवमी पर खरगौन जिले में हिंसा भड़की थी. जिसके बाद ट्रिब्यूनल को इस मामले में 343 शिकायतें आई थीं. इनमें 6 मामलों को निपटाया गया है. अभी तक 50 लोगों से 7.46 लाख वसूले जा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक खरगोन के 12 साल के बच्चे को 2.9 लाख रुपये भरने का फरमान क्लेम ट्रिब्यूनल की तरफ से भेजा गया है. उसके पिता कालू खान को 4.8 लाख रुपये भरने का नोटिस दिया गया है.

इस मामले में AIMIM के चीफ असुद्दीन औवेसी ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि मध्य प्रदेश के क़ानून के तहत एक 12 साल के बच्चे को मुजरिम बना दिया गया है. किशोर न्याय क़ानून कहता है की किसी बालक के बारे में… एक बच्चे को किसी भी दुर्भावनापूर्ण या आपराधिक इरादे का दोषी नहीं माना जाएगा. मुसलमानों से इतनी नफ़रत कि अब बच्चों से “वसूली” लेंगे?

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Jharkhand Election से पहले CBI ने बढ़ाई हेमंत सोरेन की मुसीबत! CM के करीबी के 17 ठिकानों पर रेड में मिले 1 किलो सोना और 50 लाख

झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…

7 mins ago

जानिए कितनी मिलती है अमेरिका के राष्ट्रपति को सैलेरी, और क्या क्या मिलती हैं सूविधाएं

अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर का वेतन मिलता है, जो लगभग 3.36 करोड़…

8 mins ago

US Presidential Elections: Trump या Kamla Harris… किसके आने से भारत की Economy को होगा फायदा?

अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…

32 mins ago

टीम इंडिया को अपनी Spin बॉलिंग से नचाने वाला ये गेंदबाज ICC Player Of The Month अवार्ड के लिए हुआ नामित

अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी  प्लेयर ऑफ द मंथ…

1 hour ago