देश

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- “मेरी इच्छा है कि महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाएं एकनाथ शिंदे”

Maharashtra Assembly Election 2024: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय जो सरकार है, उसे ही दोबारा आना चाहिए.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “महाराष्ट्र की संभावनाओं के बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता है और न ही मैं चुनावी पंडित हूं. मुझे चुनावी राजनीति के बारे में अधिक जानकारी भी नहीं है. लेकिन, मैं यह जरूर कहूंगा कि हमारी इच्छा है कि जो सरकार इस समय वहां पर काम कर रही है, वही आगे भी काम करती रहे. वहां की सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया है. हम चाहते हैं कि अभी उन्होंने सिर्फ दर्जा दिया है, लेकिन यही सरकार आगे बनी रहती है तो गौ माता की जीवन पद्धति और आगे की व्यवस्था को भी बनाएगी. अगर यह सरकार रहेगी तो आदर्श व्यवस्था भी बनाई जाएगी, जिससे पूरे देश और पूरे विश्व को रास्ता मिलेगा.”

शंकराचार्य ने एकनाथ शिंदे के काम को सराहा

उद्धव ठाकरे के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं किसी और कमी की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि एकनाथ शिंदे ने जो काम कर दिया है, वह काम देश की आजादी के 78 साल के बाद भी किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री ने नहीं किया है.”

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने संत समाज द्वारा राजनीति किए जाने पर कहा, “हम कौन सा चुनाव लड़ रहे हैं? या फिर मुख्यमंत्री पद पर बैठ रहे हैं? किसे मतदान करना है और किसे नहीं करना है. उस पर भाव प्रकट करने का हमारा भी अधिकार है, इसमें राजनीति का क्या है? अगर कोई नेता अच्छा काम करता है तो उसके प्रति भावना दिखनी चाहिए और अगर कोई गलत काम करता है तो उससे भावना हट जाती है. एकनाथ शिंदे ने गौ माता के संदर्भ में पूरे भारत के करोड़ों हिंदुओं के दिलों को जीता है.”

कुंभ मेले में मुसलमानों की एंट्री पर क्या बोले शंकराचार्य

कुंभ मेले में मुसलमानों की ‘नो एंट्री’ पर शंकराचार्य ने कहा, “कौन मुसलमान हैं और कौन हिंदू हैं, यह पहचाना भी अब कठिन हो चुका है. अब तो लोग धर्मांतरण भी कर लेते हैं, लेकिन अपना नाम नहीं बदलते हैं. जब कोई आ रहा हो, तब उसे रोका जाए जब किसी के आने की ही बात नहीं है तो कल्पना करने की कोई बात ही नहीं है. हालांकि, यह बात सही है कि कुंभ का पर्व एक धार्मिक पर्व है, क्योंकि वही लोग मानते हैं कि गंगा में स्नान करने से पुण्य मिलता है और पाप नष्ट होते हैं. इस्लाम में इस तरह की कोई बात नहीं है और इसलिए उनके कुंभ में आने का कोई मतलब नहीं निकलता है और वे लोग आते भी नहीं हैं.”

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर कहा क्या कहा

शंकराचार्य ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर कहा, “ट्रंप पहले भी अपना एक कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और उस कार्यकाल में भारत का क्या हित हुआ था. लेकिन, मैं यही कहूंगा कि जब उनके पहले कार्यकाल में भारत को कोई हित नहीं हुआ तो अब इस कार्यकाल में वह क्या ही करेंगे. पीएम मोदी का ट्रंप से उनका आपसी क्या संबंध है, वह अलग बात है, लेकिन भारत के लिए ट्रंप का कोई योगदान नहीं रहा है. ट्रंप ने चुनाव के समय में घोषणा की है कि हम बाहरी एक करोड़ लोगों को बाहर करेंगे, जिनमें भारत के लोग भी शामिल हैं. एक करोड़ लोगों में भारत के लोगों का भी नाम आ सकता है.”

आईएएनएस

Recent Posts

प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे UPPSC छात्रों की मांगें सरकार ने मानी, अब एक ही दिन होगी परीक्षा

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा और संभागीय सिविल सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा…

20 minutes ago

Maharashtra Election: चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी: संविधान खोखला नहीं इसमें हिन्दुस्तान की आत्मा है

रैली में राहुल गांधी ने कहा, इंडिया एलायंस संविधान की रक्षा कर रही है. मैं…

26 minutes ago

सिर्फ घरों को गिराने तक सीमित नहीं है Bulldozer बल्कि इन मामलों में भी आता है काम, जानें किराया और कीमत

बुलडोजर जिसे हम भारत में भवनों को गिराने के लिए पहचानते हैं, उसका असली नाम…

33 minutes ago

शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का खिताब, जम्मू की हैं मूल निवासी

शेफाली जामवाल भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर की बेटी हैं. शेफाली को ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिसेज…

45 minutes ago

Ranji Trophy में एक ही पारी में दो खिलाड़ियों ने ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Ranji Trophy इतिहास में दूसरी बार हुआ जब दो बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में…

1 hour ago

जानिए 100 साल से भी ज्यादा पुराने Mysore Sandal Soap की कहानी, प्रथम विश्व युद्ध से जुड़ा है दिलचस्प इतिहास

मैसूर सैंडल सोप की शुरुआत की कहानी एक सदी से भी ज्यादा पुरानी है. 1916…

2 hours ago