Dev Uthani Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. ऐसे में आज भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागंगे. चूंकि, सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु इस दिन जागते हैं इसलिए इस एकादशी को देवउठनी एकादशी, प्रबोधिनी एकादशी या देवउत्थान एकादशी कहा जाता है. इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु को जगाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि देवउठनी एकादशी पर आज भगवान विष्णु को जगाने की विधि क्या है.
देवउठनी एकादशी पर आज प्रदोष काल के शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा करें. इसके बाद भगवान विष्णु को योगनिद्रा से जगाने की प्रक्रिया शुरू करें. शास्त्रों के अनुसार, देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को जगाने के लिए शंख और घंटी बजाएं. इसके साथ ही मंत्र बोलें. भगवान विष्णु को जगाने के लिए घर के आंगन में पिसे हुए चावल का घोल बनाकर रंगोली बनाएं और उस पर चंदन लगाएं. इतना करने के बाद भगवान की पूजा के लिए मंडप बनाएं. इसके बाद मंडप में भगवान विष्णु के शालीग्राम रूप की पूजा करें. उन्हें नए वस्त्र और जेनऊ अर्पित करें. इसके साथ ही पूजन के दौरान मां लक्ष्मी समेत सभी देवी-देवताओं के निमित्त कम से कम 11 दीपक जलाएं. फिर, प्रार्थना करें. भगवान विष्णु की पूजा से पहले उनके आगमन के लिए आवाहन मंत्र बोला जाता है.
उत्तिष्ठ गोविन्द त्यज निद्रां जगत्पतये।
त्वयि सुप्ते जगन्नाथ जगत् सुप्तं भवेदिदम्॥
उत्थिते चेष्टते सर्वमुत्तिष्ठोत्तिष्ठ माधव।
गतामेघा वियच्चैव निर्मलं निर्मलादिशः॥
शारदानि च पुष्पाणि गृहाण मम केशव।
यह भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी आज, भूलकर भी ना करें ‘तुलसी’ से जुड़े ये 2 काम, शुरू हो जाएगा बुरा वक्त!
यह भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी के दिन भूलकर भी ना खाएं ये साग और सब्जियां, जानें क्या करें और क्या नहीं
यह भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी के दिन भूल से भी ना करें ये 5 गलतियां, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी हो सकती हैं रुष्ट
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…