देश

Mainpuri Election: ‘वोटिंग से एक दिन पहले अपने घरों में न सोएं’- डिंपल यादव की सपा कार्यकर्ताओं को सलाह, किस बात का सता रहा डर

Mainpuri Byolls: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी लोकसभा चुनाव में यादव परिवार के एकजुट होने के बावजूद भी उनको मुलायम सिंह की विरासत को बचाने का डर सता रहा है. प्रत्याशी डिंपल ने यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो मतदान के दिन पहले अपने घरों में सोए नहीं. डिंपल यादव के इस बयान के बाद सियासी बाजार में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिरकार समाजवादी को किस बात का डर है. डिंपल यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 4 और 5 दिसंवर की रात को अपने घरों में सोए नहीं.

उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जिला प्रशासन की मदद से सपा के स्थानीय नेताओं को प्रताड़ित करेगी. हमें उसके लिए तैयार रहना है.

समाजवादी पार्टी को किसका डर ?

डिंपल यादव(Dimple Yadav) ने भोगांव विधानसभा क्षेत्र के अलावा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कि ‘मैं सपा के अपने युवा साथियों और नेताओं से कहना चाहती हूं कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के मतदान से एक दिन पहले अगले 4 दिसंबर से प्रशासन उन पर ज्यादती करेगा, इसलिए 4 और 5 दिसंबर को अपने घरों में ना सोएं. आप चुपचाप जाकर वोट डालें और छह दिसंबर को प्रशासन यहां से गायब हो जाएगा.’ इसके अलाव सपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करके इटावा के जिलाधिकारी (DM)अविनाश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह पर सरकार के इशारे पर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया और इन दोनों को चुनाव कार्यों से फौरन हटाने की मांग की.

मुलायम सिंह के लिए वोट

डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी की सीट मुलायम सिंह की परम्परागत सीट है और यहां के लोगों ने मुलायम सिंह को बहुत प्यार दिया है. पार्टी उन्ही के नाम पर वोट मांग रही है. उन्होने मैनपुरी के विकास के लिए बहुत काम किया है. पार्टी यहां अगामी उपचुनाव में इसी वास्तविकता के साथ लोगों के बीच जा रही है.

ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: इटावा रेलवे के इंक्वायरी के माइक से लगे ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे, लोगों ने किया विरोध, कर्मचारी ने कहा- जबरन घुस आए थे कुछ लोग

बीजेपी उम्मीदवार पर शिवपाव का निशाना

बीजेपी ने मैनपुरी से रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है, और वो शिवपाल यादव के करीबी माने जाते है. उन्होने खुद को शिवपाल का शिष्य भी बताया है. लेकिन शिवपाल इस पर इंकार करते है. उन्होने कहा कि  हमारी बहू के खिलाफ वो चुनाव लड़ रहे हैं और खुद को हमारा शिष्य बताते है. अगर वो हमारे असली शिष्य होते तो हमे छोड़कर क्यों जाते, और हमारी बहू के खिलाफ चुनाव ही क्यों लड़ते. उन्हे हमारे बीच ही रहना था, लेकिन वो चुपचाप भाजपा चले गए.

– भारत एक्सप्रेस

 

Rahul Singh

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

38 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

56 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago