देश

कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को ममता सरकार ने SC में दी चुनौती, अदालत ने रद्द की थी सरकारी और एडेड विद्यालयों में हुई नियुक्ति

कलकत्ता हाई कोर्ट ने 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और उससे सहायता प्राप्त विद्यालयों में राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया के जरिए हुई सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया था. कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के खिलाफ अब ममता बनर्जी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है.

6 सप्ताह में वेतन वापसी के आदेश

कोर्ट की ओर से नियुक्तियों को रद्द करने के फैसले को सीएम ममता बनर्जी ने अवैध करार दिया था. उन्होंने कहा था कि कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी. बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने नियुक्तियों को रद्द करते हुए आदेश दिया था कि जिन लोगों की इन पदों पर भर्ती हुई थी और ज्वॉइन के बाद से नौकरी कर रहे थे, वे सभी 6 हफ्तों के अंदर वेतन वापस करें.

गौरतलब है कि 23 अप्रैल को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और उससे सहायता प्राप्त विद्यालयों में राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया के जरिए हुई सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया था. इन विद्यालयों में 24,640 रिक्त पदों के लिए 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी 2016 की एसएलएसटी परीक्षा में शामिल हुए थे.

15 दिन में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

न्यायमूर्ति देबांग्शु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बार राशिदी की खंडपीठ ने सीबीआई को नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में और जांच करने तथा तीन महीनों में एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग (एसएससी) को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की तारीख से एक पखवाड़े के अंदर नयी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया है.

ये भी पढ़ें-सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- “कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी…”

बता दें की भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कई टीएमसी पदाधिकारियों के साथ राज्य शिक्षा विभाग के कई अधिकारी जेल में बंद है। कोलकाता हाइकोर्ट के आदेश के बाद ईडी और सीबीआई दोनों कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA और MCD को राजधानी में सीमा निर्धारण और सर्वेक्षण के दिए निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…

5 minutes ago

टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…

17 minutes ago

PM Modi In Guyana: अफ्रीकी संसद में PM मोदी का विशेष संबोधन, बोले- हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ

पीएम मोदी ने गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया, जो उनके वैश्विक…

57 minutes ago

भारतीय टीम में शामिल होने के बाद पडिक्कल ने कहा, ‘मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा’

घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…

1 hour ago

हर जाति-धर्म के लोगों के लिए हिन्दुत्व मानवता की आत्मा है: मुख्तार अब्बास नकवी

यतींद्र सिद्दारमैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "मानवता के…

1 hour ago

कौन हैं मैथ्यू व्हिटेकर? जिन्हें ट्रंप बनाएंगे ‘NATO’ राजदूत

व्हिटेकर ने नवंबर 2018 और फरवरी 2019 के बीच पहले ट्रंप प्रशासन के कार्यवाहक अटॉर्नी…

1 hour ago