देश

नवरात्रि के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, खास है यहां लगने वाला नवरात्रि मेला

Mirzapur: चैत्र नवरात्र आज से प्रारंभ हो गया है. मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार में भी आधी रात से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन लंबी-लंबी लाइनों में लगकर कर रहे हैं. नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन पूजन कर रहे हैं.

आधी रात से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा

हिंदू धर्म में नवरात्रि का काफी महत्व है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. वैसे तो सालभर में कुल चार नवरात्रि आती हैं जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का काफी महत्व होता है. कहा जाता है नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से भक्तों पर देवी दुर्गा की खास कृपा होती है. पूरे देश भर में नवरात्रि का पर्व बुधवार से प्रारंभ हो गया है मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में भी मां विंध्यवासिनी के दरबार में आधी रात से ही श्रद्धालुओं का जमघट लगना शुरू हो गया था. मां विंध्यवासिनी के मंगला आरती के बाद से ही दूरदराज से आए श्रद्धालु लंबी-लंबी लाइनों में लगकर हाथों में नारियल चुनरी लेकर जयकारा लगाते हुए दर्शन पूजन कर रहे हैं. मां का एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु बेताब दिखे. घंटों लाइन में लग गए बारी बारी से मां के दरबार में पहुंचकर माँ की एक झलक पाकर निहाल हो रहे हैं. नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री स्वरूप का भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं.

नवरात्रि मेले को लेकर कड़ी रही सुरक्षा

विंध्याचल नवरात्रि मेले को सुरक्षा की दृष्टि से दो सुपर जोन, 10 जोन  और 21 सेक्टरों में बाटा गया है. प्रत्येक सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक, जोन में पुलिस उपाधीक्षक और सेक्टर में निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं. गंगा नदी किनारे एसडीआरएफ, एनडीआरएफ. सिविल ड्रेस में भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. मेला क्षेत्र में 2000 के लगभग पुलिस बल की तैनाती की गई है.

मां काली खोह मंदिर और अष्टभुजा मंदिर की भव्य सजावट

विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर,मां काली खोह मंदिर और अष्टभुजा मंदिर को देसी व विदेशी फूलों भव्य सजावट की गयी हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं.इस बार नवरात्रि नौ दिन की है इस बार की नवरात्रि विशेष संयोग लेकर आई है.मां दुर्गा नाव पर सवार होकर आयी. गज की सवारी पर होकर  प्रस्थान करेंगी. नौका पर आने सुख-समृद्धि का सूचक है हाथी पर जाने का सूचक है इस बार अधिक वर्षा होगी वर्षा होने से नदी उफान के संकेत होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में दिखा भक्ति का रंग, दर्शन के लिए लगी भक्तों की लंबी कतार, आज होती है मां शैलपुत्री की पूजा

खास है नवरात्रि मेला

नवरात्रि के पहले दिन भक्तों को मां को प्रसन्न करने के लिए  भक्तों को आज के दिन पीत रंग या लाल रंग का वस्त्र धारण कर मां का पूजन करना चाहिए. मां को गुड़हल और अपराजिता का पुष्प अर्पित करना चाहिए.भोग में मां को गाय के घी से बने पदार्थ को अर्पित करनी चाहिए. मां के भक्तों को आज बीज मंत्र का जप करना चाहिए.

हम आपको बता दें विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का भी काम चल रहा है.कॉरिडोर के निर्माण से यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या भी हर दिन बढ़ती चली जा रही है. 9 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि मेले में देश विदेश से हर दिन लाखों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी दरबार मे पहुंचेंगे दर्शन पूजन करेंगे मान्यता है कि जो भी मां विंध्यवासिनी के दरबार में नवरात्रि में आकर दर्शन पूजन करता है मां उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं.

Rohit Rai

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

8 mins ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

2 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

3 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

3 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

3 hours ago