Categories: देश

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के सम्मान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

Dadasaheb Phalke Award to Mithun Chakraborty: हिंदी सिनेमा में अपने डांसिंग स्किल का लोहा मनवा चुके मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की.

एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा- “यह ऐलान करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया है. 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा’.

मिथुन चक्रवर्ती की पहली फिल्म थी मृगया

74 साल के मिथुन चक्रवर्ती जिनको उनके डांस मूव्स के लिए जाना जाता है ने एक पैरेलल सिनेमा से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म का नाम था मृगया. पहली फिल्म के लिए ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन खास पहचान 1982 में रिलीज फिल्म डिस्को डांसर से मिली. फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया. 16 जून 1950 को जन्मे चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. लोग उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं. उन्होंने साढ़े तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वो हिंदी के अलावा विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं.

मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम क्या है

मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. लोग उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं. वे हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता, गायक और निर्माता हैं. वे अपने अभिनय और डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने करीब 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं. पढ़े लिखे मिथुन दा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

पहले मिल चुका है पद्म भूषण

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने की खबर पद्म भूषण से सम्मानित होने के कुछ ही महीनों बाद आई है. यह समारोह अप्रैल में हुआ था और अभिनेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सम्मान स्वीकार किया था. सम्मान स्वीकार करने के बाद उन्होंने कहा था, “मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने जीवन में कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा. जब मुझे गृह मंत्रालय से फोन आया कि मुझे पद्म भूषण से सम्मानित किया जा रहा है, तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी.”

आईएएनएस

Recent Posts

इजरायल का बेरूत में एयर स्ट्राइक, फिलिस्तीनी ग्रुप के तीन सदस्यों की मौत

Israel Air Strike: राजधानी बेरूत में एक इजरायली एयर स्ट्राइक में पॉपुलर फ्रंट फॉर द…

8 mins ago

मुख्यमंत्री आतिशी की याचिका पर एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से दायर याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण…

19 mins ago

Bihar Floods 2024: बिहार में नदियां उफान पर, 16 जिलों के 4 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से जूझ रहे, लगाए गए राहत शिविर

बिहार में नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण 16 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी…

36 mins ago

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर अमित शाह ने जताई आपत्ति, बोले- ‘पीएम मोदी को बेवजह अपने स्वास्थ्य में घसीट रहे हैं’

Amit Shah Reply to Mallikarjun Kharge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के…

1 hour ago

‘हिन्दू को फ्लावर समझते हो क्या, फ्लावर नहीं हम…’, महाराष्ट्र BJP विधायक राणे बोले- कोई आंख दिखाएगा तो छोड़ेंगे नहीं

महाराष्ट्र में होने वाले गणपति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान कोई उपद्रव न हो, ऐसी बात…

1 hour ago