समान नागरिकर संहिता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए बयान के बाद से देश में सियासी हंगामा मचा हुआ है. यूसीसी को लेकर समर्थन और विरोध दोनों जारी है. विपक्ष एक सुर में इसका विरोध कर रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन कर विपक्ष को बड़ा झटका दे दिया है. इन सबके बीच अब सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार इस मानसून सत्र में यूसीसी का प्रस्ताव सदन में पेश कर सकती है. जिसका फैसला कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स की बैठक में किया जाएगा. मानसून का सत्र जुलाई में शुरू होगा.
सूत्रों का ये भी कहना है कि यूसीसी बिल को सरकार संसदीय समिति को भेज सकती है. जहां इसपर हितधारकों से उनके विचारों को मांगेगी. मानसून सत्र में अगर यूसीसी का प्रस्ताव पेश होगा तो सियासी भूचाल आना तय माना जा रहा है. क्योंकि विपक्ष पहले से ही पीएम मोदी के बयान को लेकर मोर्चा खोले हुए है.
वहीं आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन करने का ऐलान पहले ही कर दिया है. AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने बीते दिनों कहा था कि पार्टी यूसीसी का सैद्धांतिक तौर पर समर्थन करती है. आप नेता ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 44 भी इसका समर्थन करता है. संदीप पाठक ने कहा कि सरकार को इस प्रस्ताव पर सभी हितधारकों से व्यापक विचार-विमर्श करना चाहिए जिसमें राजनीतिक दल और गैर-राजनीतिक संस्थाएं शामिल हों.
संदीप पाठक ने ये भी कहा था कि AAP सैद्धांतिक रूप से यूसीसी का समर्थन करती है लेकिन सरकार को यूसीसी तभी लाना चाहिए जब हितधारकों के बीच आम सहमति हो. हमारा मानना है कि इस तरह के मुद्दों पर हमें आम सहमति से आगे बढ़ना चाहिए. हम मानते हैं कि इसे (यूसीसी को) सभी पक्षों के बीच आम सहमति बनने के बाद ही लागू किया जाना चाहिए.
वहीं यूसीसी को लेकर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काकर और देश में भ्रम पैदा करके 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मैं आपको स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि लोग आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ) को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.” स्टालिन ने पार्टी के एक पदाधिकारी की पोती की शादी के बाद यह टिप्पणी की. यह शादी द्रमुक मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम’ के एक सभागार में हुई.
-भारत एक्सप्रेस
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…