देश

MP Election 2023: पांच सालों में 50 फीसदी बढ़ी 192 विधायकों की संपत्ति, BJP विधायक हुए मालामाल, ADR रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान में अब महज 4 दिन शेष हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और मध्य प्रदेश इलेक्शन वाच ने 192 विधायकों की संपत्ति को लेकर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. विधानसभा चुनाव में दोबारा ताल ठोक रहे 192 विधायकों की संपत्ति में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. विधायकों की ओर से दिए गए हलफनामे में 2018 से लेकर 2023 के बीच 11.91 करोड़ की संपत्ति बढ़कर 17.81 करोड़ तक हो गई है.

शपथ पत्र के आधार पर जारी हुई रिपोर्ट

एडीआर रिपोर्ट बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के विधायकों की तरफ से चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के आधार पर जारी की गई है. 2023 के विधानसभा चुनाव में 192 विधायक दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इन विधायकों की संपत्ति में 2018 से लेकर 2023 के बीच 50 फीसदी का इजाफा हुआ है.

बीजेपी MLA की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि

इन विधायकों में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जिनकी संपत्ति में पिछले 5 सालों में जबरदस्त वृद्धि हुई है. जिसमें रतलाम से बीजेपी प्रत्याशी चेतन्य कश्यप की संपत्ति में 5 सालों में 91.45 करोड़ रुपये बढ़ी है. 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में उनकी कुल संपत्ति 206.63 करोड़ रुपये थी, जो 2023 में 296.08 करोड़ पहुंच गई है. नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा की संपत्ति में भी 5 सालों में 81.55 करोड़ रुपये बढ़ गई है. 2018 में उनकी संपत्ति 130.97 करोड़ रुपये थी जो अब 212.52 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस के चुनावी पोस्टर से क्यों OUT हुए गोविंद सिंह डोटासरा? राहुल-प्रियंका की हुई Entry

वहीं इंदौर-1 असेंबली से दोबारा चुनाव लड़ रहे संजय शुक्ला की संपत्ति में 77.47 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. पांच साल पहले उनकी संपत्ति 139.93 करोड़ रुपये थी, जो 217.41 करोड़ रुपये हो गई है. दोबारा चुनाव लड़ने वाले 192 विधायकों में 100 विधायक बीजेपी के हैं.

निर्दलीय विधायक की संपत्ति भी बढ़ी

2018 में बीजेपी विधायकों की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में उनकी औसत संपत्ति 11.65 करोड़ रुपये थी, अब ये आंकड़ा 15.75 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरी तरफ कांग्रेस के 88 विधायकों की औसत संपत्ति 12.56 करोड़ थी, जो मौजूदा समय में बढ़कर 20.52 करोड़ रुपये तक पहुंची है. पांच सालों में कांग्रेस विधायकों की औसत संपत्ति 63.43 फीसदी बढ़ी है, जबकि बीजेपी विधायकों की 35.21 प्रतिशत. इन सबसे अलग एक निर्दलीय विधायक की संपत्ति में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. पांच सालों में निर्दलीय विधायक की संपत्ति में 182.64 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2018 में निर्दलीय विधायक की संपत्ति 7.93 करोड़ रुपये थी, 2023 में बढ़कर 22.42 करोड़ हो गई.

3 फीसदी घट गई विधायक की संपत्ति

बहुजन समाज पार्टी के दो विधायकों की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. दोनों बीएसपी विधायकों की औसत संपत्ति 4.32 करोड़ रुपये थी, वर्तमान में 7.90 करोड़ रुपये पहुंच गई है. इसके अलावा विंध्य जनता पार्टी के विधायक की संपत्ति में गिरावट आई है. शपथ पत्र के मुताबिक, पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति 3 फीसदी घट गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

29 minutes ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

1 hour ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

1 hour ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

2 hours ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

3 hours ago