देश

नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया ने आयोजित की गुजराती बाल साहित्य अनुवाद कार्यशाला, बच्चों के लिए गुजराती भाषा में प्रकाशित होंगी पुस्तकें

India News: भारत सरकार के नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया (NBT) ने गुजरात विश्वविद्यालय (अहमदाबाद) के भाषा साहित्य भवन में गुजराती बाल साहित्य अनुवाद कार्यशाला आयोजित कराई. इस कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में कुलपति डॉ. नीरजा ए. गुप्ता ने दर्शकों के समक्ष वक्तव्य दिया. इस दौरान गुजराती भाषा के बड़े-बड़े विद्वान, साहित्यकार, लेखक और अनुवादक उपस्थित रहे.

गुजराती बाल साहित्य अनुवाद कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए डॉ. नीरजा ए. गुप्ता ने कहा, “अनुवादक की भूमिका अहम है. इसलिए उसकी जिम्मेदारी भी विशेष हो जाती है. अनुवादक एक भाषा के साहित्य को दूसरी भाषा में अनुवाद करने के दौरान उस भाषा के भाव और संस्कृति का भी ध्यान रखता है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अनुवाद में अधिक सटीकता और एकाग्रता की आवश्यकता होती है.

साहित्य सृजन में अनुवादक की भूमिका अहम होती है

19 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी कार्यशाला

इस अवसर पर नेशनल बुक ट्रस्ट-इंडिया (NBT) के संपादक और इस कार्यशाला के समन्वयक भाग्येन्द्र पटेल ने कहा कि NBT ऐसी कार्यशालाओं से माध्यम से भारत की विभिन्न भाषाओं में साहित्य को अनुवादित करने का कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि 19 से 26 सितंबर तक आयोजित हो रही इस कार्यशाला में बाल साहित्य की पुस्तकों का अनुवाद किया जाएगा और अनुवादित पुस्तकें शीघ्र जनमानस के मध्य होंगी. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में गुजराती भाषा के विद्वानों का लक्ष्य 60 से अधिक शीर्षकों का अंग्रेजी और हिंदी से गुजराती भाषा में अनुवाद करना है.

गुजराती भाषा के प्रसिद्ध बाल साहित्यकार और लेखक यशवंत मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की सभी भाषाओं में साहित्य उपलब्ध कराने की सराहना की. इस अवसर पर भाषा विभाग की निदेशक दर्शना भट्ट भी उपस्थित थीं.

70 से अधिक भाषाओं में पब्लिश हो रहीं पुस्तकें

नेशनल बुक ट्रस्ट-इंडिया (NBT) के पदाधिकारी ने बताया कि वे देश 70 से अधिक भाषाओं में पुस्तकों को प्रकाशित करते हैं. देश के नॉलेज पार्टनर के रूप में NBT समाज में पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है.

यह भी पढ़िए: नेशनल बुक ट्रस्‍ट के 68वें स्थापना दिवस पर विशेष व्‍याख्‍यान, पद्मश्री डॉ. मीनाक्षी बोलीं- राष्ट्र निर्माण में आपका बड़ा योगदान

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

2022 के आर्थिक संकट के बाद Sri Lanka में पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले गए, क्या रानिल विक्रमसिंघे सत्ता में करेंगे वापसी?

श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए कुल 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. नतीजे रविवार…

23 mins ago

‘कांग्रेस कर रही दलित बहन कुमारी शैलजा का अपमान, हम उन्हें BJP में लेने को तैयार’, पूर्व CM खट्टर का खुला न्योता

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता…

28 mins ago

आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

आतिशी के अलावा सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ…

1 hour ago

IND vs BAN 1st Test Day 3: गिल और पंत के शतक, अश्विन के तिहरे झटकों से भारत ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

बांग्लादेश ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए. बांग्लादेश को…

1 hour ago

बर्थडे पर चोट के साथ खेले राशिद, रिकॉर्ड 5 विकेट लेने के बाद किया खुलासा

राशिद ने अपने स्पैल में मात्र 19 रन देकर पांच विकेट लिए. राशिद अपने जन्मदिन…

1 hour ago