मनोरंजन

कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन के एक्सिडेंट ने इंदिरा गांधी को झकझोर दिया था, अभिनेता ने कहा था- ‘आंटी, मुझे नींद नहीं आ रही’

फिल्म ‘कुली’ के सेट पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट भारतीय सिनेमा के इतिहास की एक ऐसी घटना है जिसे फिल्म प्रेमियों के प्यार और दुआओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा. यह हादसा इतना गंभीर था कि डॉक्टर्स को उनकी जान पर खतरा नजर आने लगा था.

जब चोट ने अमिताभ को अस्पताल पहुंचाया

शूटिंग के दौरान एक सीन में अमिताभ के पेट पर इतनी जोर से चोट लगी कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. जैसे ही ये खबर फैली, पूरे देश में फैन्स उनके लिए दुआ मांगने लगे. लोगों ने मंदिरों में पूजा, मस्जिदों में दुआ और चर्चों में प्रार्थनाएं करनी शुरू कर दीं. अमिताभ बच्चन उस वक्त एक ऐसे सुपरस्टार थे, जिनकी सेहत की खबर पूरे देश की चिंता का विषय बन गई थी.

अमिताभ का दूसरा जन्म

कई दिनों तक आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद, 2 अगस्त 1982 को अमिताभ अस्पताल से घर लौटे. इस दिन को अमिताभ अपने जीवन का दूसरा जन्मदिन मानते हैं और इसे बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. उस वक्त देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंची थीं.

अमिताभ के ससुर का लेख: ‘आसमान से गिरी बिजली’

अमिताभ बच्चन के ससुर और प्रसिद्ध पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी ने ‘इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ में अपने सुपरस्टार दामाद की रिकवरी पर एक आर्टिकल लिखा. उन्होंने अमिताभ के एक्सीडेंट की खबर को ‘आसमान से गिरी बिजली’ जैसा बताया. जब वो मुंबई पहुंचे, तो हर जगह से उन्हें एक ही बात सुनने को मिली कि “पूरा देश जाति-धर्म भूलकर उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है. उन्हें कुछ नहीं होगा.”

जब ICU में बेहोश हो गईं अमिताभ की सास

भादुड़ी ने आगे लिखा कि जब वो और उनकी पत्नी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे, तो अमिताभ को देखकर उनकी पत्नी बेहोश हो गईं. अमिताभ को कई ट्यूब्स से जुड़ा देखकर परिवार की हालत खराब हो गई. अमिताभ ने कहा, “हैलो बाबा, मैं सो नहीं पा रहा,” और उनके ससुर ने सांत्वना देते हुए कहा, “कोई बात नहीं, सो जाओगे.” लेकिन भीतर से वो भी जानते थे कि यह सिर्फ दिलासा था.

इंदिरा गांधी की भावनात्मक मुलाकात

अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचीं इंदिरा गांधी के बारे में भादुड़ी ने लिखा, “मिसेज गांधी और राजीव गांधी भी अलग-अलग अमिताभ से मिलने आए. जब अमिताभ ने इंदिरा गांधी से कहा, ‘आंटी, मुझे नींद नहीं आ रही,’ तो मिसेज गांधी की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा, ‘नहीं बेटा, तुम्हें नींद आएगी. कई बार मुझे भी नींद नहीं आती, तो क्या हुआ?’”

अमिताभ का आभार: ‘आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद’

अमिताभ की स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होती गई, और जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, तो उन्होंने अपने फैन्स का धन्यवाद किया. दूरदर्शन को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ ने कहा, “मैं सबसे ज्यादा आप सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थनाएं की. चाहे मंदिर में, मस्जिद में, या चर्च में, आपने मेरी जिंदगी के लिए दुआएं कीं. मैं आप सभी को नहीं जानता, फिर भी आपने मेरे लिए प्रार्थना की और मैं इसके लिए आभारी हूं.”

तरुण कुमार भादुड़ी की बेबाक राय

अमिताभ के ससुर तरुण कुमार भादुड़ी ने डॉक्टर्स की कड़ी मेहनत का क्रेडिट न मिलने पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “अमिताभ की जिंदगी बची, और सबने इसे ‘ईश्वर की कृपा’ कहा. मैं इससे सहमत नहीं हूं. अगर अमिताभ नहीं बचते, तो लोग डॉक्टर्स को दोष देते. अब जब वो बच गए हैं, तो डॉक्टर्स की तारीफ क्यों नहीं हो रही? मुझे लगता है कि ये ब्रीच कैंडी अस्पताल का मेडिकल मार्वल है, न कि कोई चमत्कार.”

अमिताभ बच्चन का यह एक्सीडेंट भारतीय सिनेमा के इतिहास का एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जो उनके स्टारडम को और मजबूत बना गया. उनके फैन्स की दुआएं और डॉक्टर्स की मेहनत, दोनों ने मिलकर इस महानायक को दूसरी जिंदगी दी.

ये भी पढ़ें- मुन्नाभाई MBBS के लिए Sanjay Dutt नहीं बल्कि ये एक्टर थे पहली पसंद, इस वजह से संजू बाबा की यूं बदल गई किस्मत

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

आतिशी के अलावा सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ…

4 mins ago

IND vs BAN 1st Test Day 3: गिल और पंत के शतक, अश्विन के तिहरे झटकों से भारत ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

बांग्लादेश ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए. बांग्लादेश को…

9 mins ago

बर्थडे पर चोट के साथ खेले राशिद, रिकॉर्ड 5 विकेट लेने के बाद किया खुलासा

राशिद ने अपने स्पैल में मात्र 19 रन देकर पांच विकेट लिए. राशिद अपने जन्मदिन…

21 mins ago

देवगुरु बृहस्पति बदलेंगे अपनी चाल, चमकेंगे इन 3 राशियों के भाग्य, होंगे ये बड़े लाभ

Guru Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति इस वक्त वृषभ…

1 hour ago

महाराष्ट्र: पुणे में सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धंसा, देखते ही देखते गड्ढे में समाया ट्रक | Viral Video

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, उसमें देखा जा सकता है कि जैसे…

1 hour ago

नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया ने आयोजित की गुजराती बाल साहित्य अनुवाद कार्यशाला, बच्चों के लिए गुजराती भाषा में प्रकाशित होंगी पुस्तकें

नेशनल बुक ट्रस्ट-इंडिया (NBT) ने गुजरात विश्वविद्यालय के सहयोग से गुजराती बाल साहित्य अनुवाद कार्यशाला…

2 hours ago