नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 1000 पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन में योग किया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारीरिक-मानसिक स्वस्थता एवं मजबूत आत्मबल के लिए पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस दौरान प्रशिक्षक/योगाचार्य द्वारा योग के महत्व व लाभ बताने के साथ विभिन्न मुद्राओं में योगासन कराये गये। कमिश्नरेट के समस्त थानों पर भी योग कार्यक्रम किये गये, जिसमें समस्त पुलिस कर्मियों ने योगाभ्यास किया योग शिविर के दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित समस्त व्यक्तियों को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया. इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया.
योग शिविर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है. स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है. योग शिविर के दौरान पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में लगभग 1000 अधिकारी और पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…