देश

UP News: अब व्हाट्सएप चैनल के जरिए यूपी की 25 करोड़ जनता से सीधे जुड़ेंगे सीएम योगी, हो गयी है तैयारी

CM Yogi: उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता से सीधे जुड़ने व संवाद करने के लिए अब सीएम योगी आदित्यनाथ अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश’. इस चैनल के जरिए यूपी की जनता को सरकार की योजनाओं की हर जानकारी दी जाएगी.

इस चैनल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कोई भी व्यक्ति इससे जुड़ सकेगा और अपनी बात, समस्या, अपने विचार और चिंताएं सीएम कार्यालय के साथ शेयर कर सकेगा. इस व्हाट्सएप चैनल को लेकर जानकारी सामने आई है कि संचार का यह नया और प्रभावशाली मंच लोक कल्याण और सरकारी पहल से संबंधित सूचनाओं का तेजी से प्रसारण सुनिश्चित करेगा. जनता सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ सकेगी और उसे सरकार की योजनाओं या सरकार द्वारा किए गए किसी भी कार्य का तुरंत अपडेट प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें- BrahMos Missile: लखनऊ में भी बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बड़ी घोषणा, कही ये बात…

उत्तर प्रदेश परिवार है मुख्यमंत्री के लिए

सीएम ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है . “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक ‘एक परिवार’ है. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में यूपी सरकार ‘परिवार’ के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. संवाद को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्री के ‘उत्तर प्रदेश परिवार’ के प्रत्येक सदस्य से सहज संवाद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचार के सशक्त व सरल माध्यम WhatsApp का उपयोग करते हुए Chief Minister Office, Uttar Pradesh नामक आधिकारिक WhatsApp Channel शुरू किया गया है.” इसी के साथ आगे कहा गया है कि, “संवाद का यह नया प्रभावशाली मंच प्रदेश सरकार से जुड़ीं जनहित की सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण करेगा. इस चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे व त्वरित सूचनाएं प्राप्त करने हेतु इस WhatsApp Channel से अवश्य जुड़ें…”

 

देश में पहली बार किसी सरकार ने जारी किया है अपना वॉट्सएप चैनल

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बातचीत जुड़ने व संवाद स्थापित करने के लिए अपना व्हाट्सएप चैनल लांच किया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के विकास इंजन के रूप में पूरी लगन से काम कर रहा है. सही मायने में यूपी अब भारत की विकास यात्रा का अभिन्न अंग बन गया है. इस तरह से अब यूपी की जनता को अपने फोन पर ही मुख्यमंत्री कार्यालय की हर खबर की जानकारी मिल सकेगी.

जानें क्या है वॉट्सऐप चैनल?

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेटा (Meta) ने व्हाट्सएप पर नया फीचर WhatsApp Channel को भी साथ में जोड़ दिया है. वैसे तो जो लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, उनको मालूम हो कि किसी को भी व्हाट्सएप से जोड़ने के लिए फोन नम्बर की जरूरत पड़ती है लेकिन चैनल पर आपको उसकी जरूरत नहीं होगी. यानी आप बिना किसी के नंबर के भी उससे जुड़ सकते हैं. इससे आप तमाम सेलिब्रिटीज को फॉलो कर सकते हैं.

इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है और सभी यूजर्स तक ये धीरे-धीरे पहुंच रहा है. बस इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, बल्कि अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा. इसी के बाद आपको स्टेटस सेक्शन की जगह अपडेट टैब दिखाई देगा और फिर आपको स्टेटस और चैनल्स दोनों की जानकारी आपके सामने होगी. जैसे ही आप इस टैब पर पहुंचेंगे, तो सबसे पहले आपको उपभोक्ताओं के स्टेटस नजर आएंगे, फिर आपको चैनल्स की एक सूची दिखाई पड़ेगी. आप किसी भी चैनल के सामने दिख रहे +आइकॉन को क्लिक करके इसे Follow कर सकते हैं. मालूम हो कि, यहां पर जब आप किसी भी चैनल को फॉलो करेंगे तो आपको उससे जुड़े सभी Updates लगातार मिलते रहेंगे. इन अपडेट्स को चेक करने के लिए बस आपको अपडेट टैब पर जाना होगा और फिर Chat के रूप में आपको इन चैनल्स की नई Updates आपको आसानी से मिलती रहेगी.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

Jharkhand Election 2024: राज्य में INDIA गठबंधन BJP नेतृत्व वाले NDA से आगे

झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. यहां पहले चरण में 13 नवंबर को…

8 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट का दिल्ली सरकार और PWD को निर्देश, चिड़ियाघर और मथुरा रोड के पास फुट ओवरब्रिज बनाने पर निर्णय ले

चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने प्रतिवादियों को एक समय…

30 mins ago

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर लुढ़का, भारत को 46 रन की बढ़त

BGT Perth Test: पर्थ टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया 104…

31 mins ago

Maharashtra Election 2024: राज्य में BJP नेतृत्व वाली महायुति रिकॉर्ड जीत की ओर अग्रसर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे. यहां की 288 सीटों पर एक चरण…

31 mins ago

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी पिकअप से टकराई, हालत गंभीर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कवर्धा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात बड़ा हादसा…

51 mins ago

कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने NIA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

NIA की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि यह मामला NIA…

53 mins ago