UP Assembly Winter Session: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा के नीचे धरना दिया. इस दौरान सभी ने हाथ में सरकार विरोधी स्लोगन लिखी तख्ती ले रखी थी और योगी सरकार के खिलाफ खूब प्रदर्शन किया. इस मौके पर सपा विधायकों ने बेरोजगारी, गन्ना किसानों के भुगतान और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा और नारेबाजी की. इसी के साथ ये भी कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों से बचने के लिए सदन छोटा चला रही है. साथ ही सपा विधायकों ने सदन में नई नियमावली लागू होने को लेकर भी विरोध किया और तख्ती का सहारा लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
बता दें कि सदन के अंदर अब मोबाइल फोन के साथ ही नारे लिखी तख्तियां, पोस्टर आदि ले जाने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. तो वहीं सदन के अंदर दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने शुगर मिलों को लेकर योगी सरकार से सवाल किया और बंद चीनी मिलों की जानकारी मांगी तो वहीं बुधवार को जारी कार्यवाही में सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि साल 2007 से लेकर 2012 तक 19 शुगर मिल बेची गई और 2012 से 2017 तक 11 शुगर फैक्ट्री बंद की गई. इसी के साथ सरकार की ओर से ये भी कहा गया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 8 शुगर मिल शुरू भी की गई और दो नई मिल जल्दी ही शुरू होने वाली हैं. इसी के साथ कई शुगर मिल की क्षमता वृद्धि की गई है. अखिलेश यादव ने सवाल दागते हुए कहा कि सरकार की ओर से जितना कुछ बताया जा रहा है, क्या उसे मान लिया जाए. क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई है? इसी के साथ सपा प्रमुख व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कम से कम सूची दी जाए कि किस सरकार में कौन सी चीनी मिल बंद हुई और कौन सी बेच दी गई. इसी के साथ अखिलेश ने विधानसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार की ओर सवाल दागा और कहा, “क्या गेहूं सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों को खरीदवाया? मैं कहना चाहता हूं कि खेती के उपकरणों पर GST 12% से 18% है. क्या डबल इंजन की सरकार किसानों की मदद के लिए GST कम करेगी या अपने खजाने से किसानों को सुविधा देगी?”
ये भी पढ़ें- UP Assembly Winter Session: दिवंगत भाजपा विधायक आशुतोष टंडन को दी गई श्रद्धांजलि, जानिए क्या बोले सीएम योगी
कार्यवाही के बीच अखिलेश यादव ने चीनी मिलों की लिखित जानकारी मांगी और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बंद और बेची गई चीनी मिलों की जानकारी दें. ऐसा नहीं हो कि जब मिल बेची गई हो, तब अपने हाथ मिलाकर रखें हो. इस पर गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि पता नहीं हाथ कितनी बार मिल चुके हैं. भतीजा बुआ भी बन चुके हैं और भाई-बहन भी बन चुके हैं. हाथ तो मिलते रहे हैं और अलग भी होते रहे हैं.
यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने उत्तराखंड स्थित सितक्यारा टनल में फंसे सभी श्रमिकों के 17 दिन बाद सकुशल निकाले जाने पर खुशी जाहिर की और पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर बाधाई दी. इसी के साथ ही उत्तराखंड सरकार का भी हार्दिक धन्यवाद दिया. बता दें कि इस टनल में उत्तर प्रदेश के 8 मजदूर भी फंसे थे.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…