IIT Bombay में वेज और नॉनवेज को लेकर बवाल हो रहा है. मामला हॉस्टल कैंटीन में जुड़ा है. छात्रों ने भोजन में कथित तौर पर भेदभाव का आरोप लगाया है. बताया गया है कि पिछले दिनों कुछ छात्रों ने कैंटीन की दीवारों पर “केवल शाकाहारियों को ही यहां बैठने की अनुमति है” कहते हुए पोस्टर लगा दिए थे, जिसके बाद नॉनवेज खाने वाले छात्रों ने आपत्ति जताई. एक छात्र ने बताया कि तीन महीने पहले कुछ छात्रों ने आरटीआई क्वेरी की थी, जिसमें पता चला कि संस्थान के पास फूड को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है. हालांकि, वेज और नॉनवेज खाने वाले छात्र अलग-अलग बैठकर भोजन करते हैं.
बता दें कि घटना की निंदा करते हुए एपीपीएससी ने पोस्टर फाड़ दिए और सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू करते हुए कहा कि यह अधिनियम परिसर में छात्रों के खिलाफ भेदभाव को कायम रखता है.
एपीपीएससी प्रतिनिधि ने कहा, “जब मामले की सूचना छात्रावास के महासचिव को दी गई, तो उन्होंने तुरंत सभी छात्रों को एक ईमेल भेजा, जिसमें स्पष्ट किया गया कि कैंटीन में भोजन वितरण के लिए एक काउंटर है, लेकिन नॉनवेज खाने वालों के लिए कोई निर्दिष्ट बैठने की जगह नहीं है.” “महासचिव ने छात्रों से कैंटीन में दूसरों की भोजन संबंधी प्राथमिकताओं का सम्मान करने का भी आग्रह किया।”
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…