UP Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद से यूपी में भी इसकी मांग तेजी से बढ़ी है. सपा से लेकर बसपा तक ने राज्य में जातिगत जनगणना कराने की मांग की है. मायावती ने हाल ही में कहा था कि वह खुश हैं कि इससे वंचित वर्गों को राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में ला दिया है और मांग की कि इसी तरह की कवायद यूपी में की जाए. अब ओम प्रकाश राजभर ने भी यूपी में जातीय जनगणना की मांग की है.
ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर में कहा कि हर 10 साल के बाद जातिगत जनगणना करानी चाहिए. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से प्रदेश में चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार चार बार बसपा की सरकार और 40 साल कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन इन्होंने जातीय जनगणना नहीं कराया. ये लोग कहते थे कि हम जातिवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में 2011 में पेपर फार दिया था.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में भी जातीय जनगणना होनी चाहिए. राजभर ने कहा कि मैं पिछले 20 साल से जातीय जनगणना की मांग कर रहा हूं. मेरी आवाज मायावती, अखिलेश यादव और सोनिया गांधी तक पहुंची थी. लेकिन इन लोगों ने जातीय जनगणना नहीं कराया. मैं पूछना चाहता हूं उन लोगों से जो आज इसके लिए चिल्ला रहे हैं. तब क्यों नहीं कराया जब सरकार में थे.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भारत भी आतंकियों से पीड़ित रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आतंकवाद खत्म होना चाहिए. अगर उसे खत्म करने की कोई कोशिश कर रहा है तो उसका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां बोलना चाहिए नहीं बोलते बाहर बोलने से क्या होगा. राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के पास कोई काम नहीं रह गया है. वो अब घूम-घूम कर आंदोलन कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…