रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता.
Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए घातक आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने आज (24 अप्रैल) सभी दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इसके साथ ही इस बैठक में हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ब्रीफ करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर विभिन्न दलों के नेताओं से बात की है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता की, जो दो घंटे से अधिक समय तक चली. पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के मद्देनजर पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही रोक दिया और बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर, 7, लोक कल्याण मार्ग पर CCS की बैठक की अध्यक्षता की.”
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: आतंक की कमर तोड़ने के लिए भारत ने उठाए ये 10 बड़े कदम, अब Pakistan में मचेगा हाहाकार!
उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया. इससे पहले दिन में राजनाथ सिंह ने पहलगाम (Pahalgam) में हुए हालिया आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और आतंकी हमले के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सरकार के दृढ़ संकल्प की शपथ ली. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल लोगों को जल्द ही जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घाटी में पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने का आह्वान किया है. सीएम अब्दुल्ला द्वारा जारी आमंत्रण पत्र के अनुसार, बैठक दोपहर 3 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में होगी.
यह भी पढ़ें- PahalgamTerror Attack: जैन संतों की पहलगाम हमले पर तीखी प्रतिक्रिया, बोले—यह आतंक नहीं, महाआतंकवाद है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के घायल पीड़ितों से मिलने के लिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) का दौरा किया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और अन्य घायल हो गए. इससे पहले आज शाह ने बैसरन घास के मैदान के प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, जहां हमला हुआ था. केंद्रीय मंत्री ने हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सबसे पहले क्षेत्र का हवाई जायजा लिया, जो अब हिंसा के निशानों को झेल रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
25 साल में पाकिस्तान कंगाली के कगार पर, भारत की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर. आतंकवाद,…
‘ससुराल सिमर का’ शो की अभिनेत्री Falak Naaz ने कहा कि कैसे ये हस्तियां विभिन्न…
Operation Sindoor: पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पेशल…
26/11 मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 6 जून तक न्यायिक हिरासत में…
उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने…
वर्ल्ड बैंक प्रमुख अजय बंगा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यूपी…