देश

अब दुश्मनों की खैर नहीं! पाकिस्तान-चीन सीमा पर तैनात किया जाएगा पिनाका रॉकेट, पल में मच सकती है तबाही

Pinaka Rocket: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने के लिए 6400 पिनाका रॉकेट की खरीद को मंजूरी दे दी है. ये रॉकेट पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम-पिनाका एमबीआरएल के लिए बनाए जाएंगे. इस लॉन्चर सिस्टम को चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस डील की कीमत 2600 करोड़ रुपये है.

इन रॉकेटों का निर्माण सोलर इंडस्ट्रीज और म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा या उनमें से किसी एक को सौंपा जाएगा. यह रॉकेट प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे किसी भी मौसम में संचालित किया जा सकता है. ये रॉकेट बहुत ही कम समय में दागकर दुश्मन के इलाकों को कब्रिस्तान में बदल देते हैं.

पिनाका रॉकेट को घातक बनाती है इसकी गति

पिनाका रॉकेट्स की गति ही इसे सबसे घातक बनाती है. इसकी रफ्तार 5757.70 किलोमीटर प्रति घंटा है यानी यह 1.61 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से हमला करता है. पिछले साल 24 टेस्ट हुए थे. इसके मुख्य रूप से दो वैरिएंट उपलब्ध हैं, जबकि तीसरा वैरिएंट निर्माणाधीन है. पहला है पिनाका एमके-1 (एन्हांस्ड) रॉकेट सिस्टम (पिनाका एमके-1 एन्हांस्ड रॉकेट सिस्टम).

दूसरा पिनाका एरिया डेनियल म्यूनिशन रॉकेट सिस्टम है. इसका नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है. पिनाका रॉकेट सिस्टम 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागता है यानी चार सेकंड में एक रॉकेट. 214 कैलिबर के इस लॉन्चर से एक के बाद एक 12 पिनारा रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं.

इसकी रेंज 7 किलोमीटर से लेकर 90 किलोमीटर तक है. पहले वेरिएंट की रेंज 45 किलोमीटर है, जबकि दूसरे वेरिएंट की रेंज 90 किलोमीटर है. निर्माणाधीन तीसरे वेरिएंट की रेंज 120 किलोमीटर होगी. इस लॉन्चर की लंबाई 16 फीट 3 इंच से 23 फीट 7 इंच है और इसका व्यास 8.4 इंच है.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inaugration: पूरे देश में राममय माहौल बनाने की तैयारी, संघ ने तैयार किया श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान गीत

रॉकेट में लगाए जा सकते हैं कई तरह के हथियार

इस लॉन्चर से छोड़े जाने वाले पिनाका रॉकेट पर उच्च विस्फोटक, क्लस्टर बम, एंटी-कार्मिक, एंटी-टैंक और बारूद हथियार लगाए जा सकते हैं. रॉकेट 100 किलोग्राम तक का हथियार ले जा सकता है और इस प्रणाली को 1986 में लॉन्च किया गया था.

सेना के सूत्रों के मुताबिक, सेना की ऑपरेशनल तैयारियों को बढ़ाने के लिए पिनाका रेजिमेंट को चीन-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया जाएगा. BEML उन वाहनों की आपूर्ति करेगा जिन पर ये रॉकेट लॉन्चर रखे जाएंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 6 पिनाका रेजिमेंट में 114 लॉन्चर, 45 आर्क पोस्ट के साथ स्वचालित गन टारगेटिंग और पोजिशनिंग सिस्टम होगा. रॉकेट रेजिमेंट का संचालन 2024 तक शुरू करने की योजना है.

कारगिल युद्ध के दौरान इस मिसाइल को टाट्रा ट्रक पर लादकर ऊंची जमीन पर भेजा गया, जहां रॉकेट ने दुश्मन के ठिकानों को उड़ा दिया. सभी पाकिस्तानी दुश्मनों को पहाड़ पर बने अपने बंकरों से भागना पड़ा या मारे गए, क्योंकि ये रॉकेट इतनी तेजी से हमला करते हैं कि दुश्मन को सोचने का मौका ही नहीं मिलता.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

53 minutes ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

2 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

2 hours ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

3 hours ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

3 hours ago