देश

Rojgar Mela: 51 हजार युवाओं को पीएम मोदी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र, बोले- दिवाली से कम नहीं है ये मौका

देशभर में 37 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 51 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन निुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं के परिवार के लिए ये मौका किसी दिवाली से कम भी नहीं है.

“युवाओं के परिवार के लिए यह मौका दिवाली से कम नहीं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 37 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेला का उद्घाटन करने के बाद युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आपने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। इसके लिए आप सभी नौजवान साथी और विशेष कर हमारी बेटियां बधाई की पात्र हैं। आपके परिवार को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिवाली में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50,000 युवाओं के परिवार के लिए यह मौका दिवाली से ज़रा भी कम नहीं है.

खादी की चमक वापस लौट आई है- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इसी महीने हमने बापू जी की जयंती भी मनाई है, जो खादी अपनी चमक खो चुकी थी उसकी चमक भी अब वापस लौट आई है. 10 साल पहले खादी की बिक्री 30,000 करोड़ के आसपास थी, अब यह 1.25 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है.”

“रोजगार मेला को मिशन मोड में लेकर बढ़ रहे हैं”

पीएम ने कहा, ” देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले, युवाओं के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर रोजगार मेला को मिशन मोड के रूप में लेकर आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही पूरे सिस्टम को पारदर्शी बनाने का काम भी किया गया है.” उन्होंने कहा कि देश आज हर सेक्टर में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Cash For Query: “दर्शन हीरानंदानी को संसद की लॉगिन ID-Password दिया, लेकिन सवाल…”, महुआ ने किया बड़ा खुलासा

प्रधानमंत्री ने बताया कि गुजरात के धोरडो गांव को संयुक्त राष्ट्र ने Best Tourism Village के रूप में सम्मानित किया है. इससे पहले कर्नाटक के होयसला मंदिरों और पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के तौर पर पहचान मिली है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

राठौर ने 2019 से 2024 तक टीम के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले भारत के…

3 mins ago

पंजाब सरकार पर लगाए गए 1026 करोड़ रुपये के जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया रोक

पुराने कचरे के साथ-साथ और सीवरेज डिस्चार्ज के मैनेंजमेंट पर ठोस कदम नही उठाने पर…

11 mins ago

पितृ पक्ष में दिखे पूर्वजों से जुड़े ये संकेत तो समझिए पलटने वाली है किस्मत, पितरों की कृपा से होगी खूब तरक्की

Seeing Ancestors in Dream: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सपने में अपने पूर्वजों…

17 mins ago

NCERT ने कक्षा छह की किताबों में ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ पर कविता, ‘वीर अब्दुल हमीद’ पर एक अध्याय जोड़ा

वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से कक्षा कक्षा के छात्रों के लिए NCERT पाठ्यक्रम में ‘राष्ट्रीय युद्ध…

32 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा के लिए दिल्ली, यूपी और हरियाणा से जवाब मांगा

दिल्ली हाई कोर्ट ने मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर हादसे से संबंधित दाखिल याचिका पर सुनवाई…

54 mins ago