देश

पीएम मोदी का एक ही दिन में दुनिया को दो मैसेज, पोखरण में दिखाई ताकत तो साबरमती से दिया शांति का संदेश

PM Modi gave two messages to world in day: पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और गुजरात के दौरे पर थे. सबसे पहले वे गुजरात के साबरमती पहुंचे जहां उन्होंने बापू के आश्रम में एक पौधा लगाया. वहीं उनके विजन से बापू के कोचरब आश्रम को भी नया आकार मिला. इसके बाद पीएम राजस्थान के जैसलमेर स्थित पोखरण पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस की सराहना की. ऐसे में आज पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को शांति से लेकर शक्ति का संदेश दिया.

पीएम मोदी ने आज के दिन की शुरुआत साबरमती स्थित कोचरब आश्रम के उद्घाटन से की. इस आश्रम का कायाकल्प पीएम मोदी के प्रयासों से ही संभव हो पाया है. आश्रम पहले जर्जर हो गया था. दीवारों पर काई जमीं रहती थीं. कई खंभे टूटने की कगार पर थे. मोदी सरकार ने पूरी तरह कायाकल्प करके इसे नया स्वरूप दिया है. उन्होंने वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य बापू का ये आश्रम हमेशा से ही उर्जा का केंद्र रहा है. हर किसी को यहां आने का अवसर मिलता है. बता दें कि पीएम ने आज से ठीक 2 वर्ष पहले 12 मार्च 2022 को इसी आश्रम से आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया था.

युद्धाभ्यास में मौजूद थे 30 देशों के प्रतिनिधि

इसके बाद पीएम मोदी पोखरण पहुंचे. यहां उन्होंने तीनों भारतीय सेनाओं के त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्ध अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं से प्रदर्शित भारत शक्ति को देखा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा 30 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे. युद्धाभ्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी तोपों, टैंकों और लड़ाकू विमान की गर्जना ही देश की असली ताकत है.

पीएम ने आगे कहा कि आज हमने यहां तीनों सेनाओं का पराक्रम देखा. वह अद्भूत था. आसमान में गर्जना, जमीन पर जांबाजी, चारों दिशाओं में विजय घोष, यही नए भारत का आह्वान है. उन्होंने आगे कहा कि मेक इन इंडिया विजन की तारीफ करते हुए कहा कि यही भारत की शक्ति है.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

नहीं बढ़ेगी MCD पार्षदों को आवंटित होने वाली राशि, दिल्ली हाई कोर्ट से याचिकाकर्ता ने वापस ली याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…

1 min ago

Jharkhand Election से पहले CBI ने बढ़ाई हेमंत सोरेन की मुसीबत! CM के करीबी के 17 ठिकानों पर रेड में मिले 1 किलो सोना और 50 लाख

झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…

43 mins ago

जानिए कितनी मिलती है अमेरिका के राष्ट्रपति को सैलेरी और क्या क्या मिलती हैं सुविधाएं

अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर का वेतन मिलता है, जो लगभग 3.36 करोड़…

44 mins ago

US Presidential Elections: Trump या Kamla Harris… किसके आने से भारत की Economy को होगा फायदा?

अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…

1 hour ago