देश

Caste Census Issue: जातीय जनगणना को लेकर भाजपा पर बढ़ा दबाव, विपक्षी दलों के साथ ही NDA की सहयोगी पार्टियों ने भी उठाई मांग, BJP ने किया पलटवार

Caste Census Issue In UP: बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी करने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है. तो वहीं सत्तारूढ़ दल भाजपा पर विपक्ष ही नहीं बल्कि अपने ही खेमे में शामिल दलों द्वारा इसको लेकर दबाव बनाया जाना शुरू कर दिया गया है. तो दूसरी ओर भाजपा ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर पलटवार किया है और इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है.

सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बिहार सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा कि बिहार सरकार ने किस नियम के आधार पर जातीय जनगणना कराई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, आरजेडी परिवारवाद की राजनीति करते हैं. तो वहीं विपक्षी दलों के नेता जातीय जनगणना के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. उन्होंने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि, आरजेडी में लालू के बाद तेजस्वी और तेजप्रताप ही आगे रहेंगे, तो वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस में सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी ही सर्वोपरि रहेंगे तो सपा को लेकर कहा कि, सपा मे भी मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश यादव ही पार्टी की कमान संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UP News: पश्चिमी यूपी के अलग राज्य की मांग पर छिड़ा सियासी संग्राम, भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा, “बन जाएगा पाकिस्तान… “

दलितों के उत्थान के लिए क्या किया?

जातीय जनगणना पर लगातार हमलावर होते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आगे कहा कि, ये दल बताएं कि इनकी सरकारों के कार्यकाल में पिछड़ों और दलितों के उत्थान के लिए क्या किया गया है. संगठन और सरकार में कितनी भागीदारी दी गई. तो वहीं एनडीए सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी की ओर से जातीय जनगणना की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले, “वह हमारे सहयोगी दल हैं. उनका राजनीतिक एजेंडा अलग है, भाजपा का अलग है. दूसरी ओर इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि, जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री विधानसभा में पहले ही कह चुके हैं कि जनगणना कराना केंद्र सरकार का अधिकार है. राज्य सरकार जनगणना नहीं करा सकती है.

हमेशा से रही हूं जातीय जनगणना की पक्षधर

बता दें कि केवल विपक्षी दल ही नहीं एनडीए के घटक दल अपना दल (एस) और सुभासपा ने भी जातीय जनगणना कराने की मांग उठाई है. तो दूसरी ओर जातीय जनगणना को लेकर निषाद पार्टी ने कहा है कि, यह भरमाने का प्रयास है. तो वहीं अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोमवार को रायबरेली पहुंची थीं और यहां पर कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि, उनकी पार्टी हमेशा से जातीय जनगणना कराने की पक्षधर रही है और उन्होंने इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक में भी उठाया. इसी के साथ कहा कि यह समय की मांग है.

लागू हो रोहिणी आयोग की रिपोर्ट

वहीं सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि, उनकी पार्टी का गठन ही इस मुद्दे की लड़ाई को लेकर हुआ है. उन्होंने कहा कि, पार्टी विधानसभा में इस मुद्दे को कई बार उठा चुकी है. मीडिया से बात करते हुए वह बोले कि, पार्टी हमेशा हर वर्ग के हिस्सेदारी की लड़ाई सत्ता के भीतर और बाहर रहकर भी लड़ती रही है. वह बोले कि सुभासपा रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की भी मांग कर चुकी है.

जातियों को भरमाना चाहती है नीतिश सरकार

दूसरी ओर निषाद पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने नीतिश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, जातीय जनगणना के नाम पर जातियों को भरमाना चाहती है नीतिश सरकार. इसी के साथ आरोप लगाया है कि, इनके वोट को बांटकर ओबीसी और एससी, एसटी की संख्या को छोटा करना चाहते हैं. साथ ही कहा कि, हम चाहते हैं संवैधानिक रूप से गिनती होनी चाहिए. यदि जातीय जनगणना कराना है तो वर्ष 1961 की सेंसस के आधार पर जातीय जनगणना होनी चाहिए.

विपक्षी दलों ने भी उठाई मांग

वहीं प्रदेश में जातीय जनगणना को लेकर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जातीय जनगणना हर हाल में होनी चाहिए ताकि उसी हिसाब से आगे की रणनीति बनाई जा सके. तो वहीं आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि, आरक्षण और सरकार की लाभकारी नीतियों का लाभ वांछित लोगों तक तभी पहुंचेगा, जब जातिगत जनगणना होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

1 hour ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

1 hour ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

2 hours ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

2 hours ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

3 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

3 hours ago