राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए जोर लगा रहे हैं. चुनावी रणनीति बनाने के साथ ही लगातार पार्टियां कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने में जुटी हुई हैं. इसी बीच कांग्रेस के नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. जिसको लेकर पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है.
कांग्रेस महिला गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कामिनी गुर्जर ने सीएम गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मावली विधानसभा में पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है. कामिनी गुर्जर इसी विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रही हैं.
कामिनी गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में मावली विधानसभा से अगर किसी बाहरी को टिकट दिया गया तो हार का सामना करना पड़ सकता है. ये बयान खुद टिकट की दावेदारी के लिए प्रदेश कांग्रेस की तरफ से भेजे गए कांग्रेस प्रभारी और मीडिया के सामने पूर्व विधायक पुष्कर सिंह डांगी और 9 अन्य उम्मीदवारों ने दिया है.
यह भी पढ़ें- Sandeep Dixit On AAP: मुंबई में INDIA की बैठक से पहले कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- BJP के एजेंट हैं केजरीवाल
कामिनी गुर्जर ने आगे लिखा है कि दस उम्मीदवारों की सूची में कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं. उनको भी सत्ता और संगठन में जिम्मेदारी दी गई है. पुष्कर सिंह डांगी को 2013 और 2018 में लगातार टिकट दिया गया, जिसमें वे 27 हजार से अधिक वोटों से हारे. इसलिए पार्टी इसबार सोच-समझकर जिस भी उम्मीदवार को टिकट देगी उसे जिताने के लिए कार्य करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…
PM Kisan Yojana Applying Process: अगर आपने अब तक किसान योजना में आवेदन नहीं किया…
उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…