देश

Rajasthan Politics: अश्विनी वैष्णव के नए ‘अवतार’ से दिलचस्प हुई राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस की रेस, वसुंधरा राजे-शेखावत की दावेदारी भी मजबूत

Rajasthan Politics: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार को वह बेदखल कर सत्ता में वापसी कर लेगी. इस चुनाव से पहले भाजपा के खेमे में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर खींचतान बढ़ी हुई है. इस बीच, राज्य में ब्राह्मण महापंचायत के बाद इस रेस में एक और नाम शामिल हो गया है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान बीजेपी में सीएम पद के नए दावेदार के रूप में सामने आए हैं.

अश्विनी वैष्णव हाल ही में जयपुर में ‘ब्राह्मण महापंचायत’ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. पीएम मोदी द्वारा उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने तक सक्रिय राजनीति में अश्विनी वैष्णव कोई खास पहचान नहीं रखते लेकिन रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने जरूर अपनी अलग पहचान बनाई है.

मोदी-शाह के अंदाज में दिया भाषण

ब्राह्मण महापंचायत के दौरान वैष्णव ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंदाज में सभा को संबोधित किया और कहा, “साथियों, आज आपने जो एकता दिखाई है, इस एकता को हमेशा बनाए रखें,” उन्होंने कहा, “रखोगे कि नहीं.” वैष्णव ने आगे कहा, “राजस्थान इतना बड़ा राज्य है. क्या इसे रेलवे से बड़ा अनुदान नहीं मिलना चाहिए? मिलना चाहिए कि नहीं चाहिए?” उन्होंने कहा कि 10 साल पहले राज्य को रेलवे से अनुदान के रूप में 600 करोड़ रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 9,532 करोड़ रुपये हो गया है.

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, “साथियों, एक नहीं, दो नहीं, तीन या पांच या 10 नहीं, बल्कि राजस्थान में 82 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा.” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि उन्हें सर या अश्विनीजी के रूप में नहीं बल्कि “अश्विनी भाई” कहकर संबोधित किया जाए. इस दौरान वैष्णव ने भगवान परशुराम का एक डाक टिकट भी जारी किया.

अभी तक मुस्लिम समुदाय से एक सीएम

ब्राह्मण राज्य की कुल आबादी का लगभग 7-7.5 प्रतिशत हैं, लेकिन राजस्थान में अधिकांश मुख्यमंत्री ब्राह्मण समुदाय से हुए हैं. हालांकि आखिरी बार 33 साल ब्राह्मण चेहरे हरिदेव जोशी ने राजस्थान का नेृतृत्व किया था. राज्य में मुसलमानों और जाटों दोनों की संख्या ब्राह्मणों से अधिक है, लेकिन राज्य को बरकतुल्लाह खान के रूप में एकमात्र मुस्लिम मुख्यमंत्री मिला है, वहीं जाट समुदाय से कोई मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाया है.

ये भी पढ़ें: हिंदू राष्ट्र न होने पर नमाज पढ़ रहे होते अखिलेश और ममता बनर्जी- MP की पूर्व सीएम उमा भारती ने दिया बड़ा बयान

वसुंधरा राजे कर चुकी हैं शक्ति प्रदर्शन

एक ब्राह्मण चेहरे के रूप में अश्विनी वैष्णव प्रदेश भाजपा के लिए एक साफ-सुथरी छवि के नेता के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. बीजेपी का राजस्थान का कैंपेन गुटबाजी के दौर से गुजर रहा है, जहां अभी तक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दबदबा नजर आता है. वह कई बार शक्ति प्रदर्शन कर चुकी हैं लेकिन उनके बारे में ये भी खबरें रही हैं कि आलाकमान का सपोर्ट उनको नहीं है, राजे के विपरीत वैष्णव को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है.

गजेंद्र सिंह शेखावत और पूनिया भी रेस में

दूसरी तरफ, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का राजपूत समाज सीएम बनाने की मांग कर चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी जाट पंचायत में सीएम फेस बनाने की पुरजोर मांग उठी थी. हालांकि, वह खुद कह चुके हैं बीजेपी किसी के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अश्विनी वैष्णव के आने से राजस्थान बीजेपी में सीएम पद को लेकर जारी रेस में आगे कौन निकलता है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

Margashirsha Vrat Festivals: ‘अगहन’ में भूलकर भी ना खाएं ये 1 चीज, जानें मार्गशीर्ष महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार

Margashirsha 2024 Vrat Festivals: इस साल मार्गशीर्ष यानी अगहन का महीना 16 नवंबर से शुरू…

3 minutes ago

भारत में 2027 तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की क्षमता: रिपोर्ट

मैक्किंज़े फैशन ग्रोथ फोरकास्ट 2025 रिपोर्ट दिखाती है कि 2025 में भारत में लग्जरी ब्रांड…

22 minutes ago

Ranji Trophy 2024: अंशुल कंबोज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने तीसरे भारतीय

कंबोज ने यह अद्भुत प्रदर्शन लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में किया. उन्होंने…

30 minutes ago

बिहार के जमुई में PM Modi ने कहा- NDA सरकार का जोर जनजातीय समाज की पढ़ाई, कमाई और दवाई पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती…

38 minutes ago

भारत का Insurance Sector थाईलैंड और China से भी आगे, विकास की राह में चुनौतियां भी मौजूद

वैश्विक प्रबंधन संबंधित परामर्शदाता फर्म मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस और उससे…

1 hour ago