Rakshabandhan-2024: देश भर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई और बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक इस त्योहार पर भाई बढ़चढ़ कर राखी बंधवा रहे हैं और बहनों को सुरक्षा का वचन दे रहे हैं. इस मौके पर जहां नेता आम जनता से राखी बंधवा रहे हैं तो वहीं जम्मू-कश्मीर में स्थानीय महिलाएं सेना को राखी बांध रही हैं.
आज सुबह ही जम्मू-कश्मीर के उरी, बारामूला नियंत्रण रेखा पर स्थानीय महिलाओं ने सेना के साथ रक्षाबंधन मनाया और राखी बांधकर सुरक्षा का वचन दिया. इसी के साथ ही अटारी-वाघा सीमा पर भी रक्षा बंधन का उत्सव मनाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई. महिलाओं द्वारा सेना के जवानों को राखी बांधते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं जवानों को राखी बांधकर मिठाई खिलाते हुए दिखाई दे रही हैं.
सदर स्थित जे के सेलिब्रेशन में जबलपुर कैंट से भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने भारत की सरहदों की रक्षा में तैनात आर्मी जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. इस कार्यक्रम में कैंट विधानसभा की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और बहनों ने फौजी भाइयों की कलाई में राखी बांधी व देश की रक्षा का वादा लिया. इस मौके पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधते हुए शॉल, श्रीफल आदि देकर सम्मानित किया गया.
कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से सभी बहनों को उपहार भी भेंट किए. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि “हमारी बहनों ने हमारे सैनिकों को राखी बांधी और उन्हें आशीर्वाद दिया. उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. ये पर्व भाई-बहन के रिश्तों की डोर को मजबूत करता है.
-भारत एक्सप्रेस
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता और…
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 की मेज़बानी को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) का चयन होते ही…
दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपों पर बहस स्थगित करने की मांग…
जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि कई मामलों…
इनकम टैक्स पर सीए मनोज के पटवारी की किताब के विमोचन पर पहुंचे भारत एक्सप्रेस…
रूस की जासूस माने जाने वाली 'बेलुगा व्हेल' के समुद्र तट पर देखे जाने और…