राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार (19 मार्च) को केंद्रीय मंत्री पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि ‘उनके और उनकी पार्टी के साथ अन्याय हुआ’ है. बिहार में एनडीए के सीट-बंटवारा समझौते में उनके एलजेपी गुट का कोई उल्लेख नहीं होने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.
त्याग-पत्र देने के बाद उन्होंने कहा, ‘5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा, जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती. मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की. पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई. इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं.’
बता दें कि पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे. दरअसल भाजपा बिहार में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उसकी सहयोगी जदयू 16 सीटों पर, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 5 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. जबकि जीतन राम मांझी की ‘हम’ और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. पशुपति कुमार पारस की नाराजगी उनको एक भी सीट न दिए जाने के कारण से थी. इसी के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
जमुई के सांसद चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस से बेहतर प्रदर्शन किया, जिन्होंने 2022 में लोजपा से अलग होकर इसे दो धड़ों में विभाजित कर दिया था. पारस वर्तमान में हाजीपुर के सांसद हैं. इस बार भाजपा से वह अपने दल आरएलजेपी के लिए कोई सीट पाने में असफल रहे. भाजपा ने अपने आकलन के मद्देनजर चिराग को प्राथमिकता दी कि वह उनके पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान की विरासत के ‘असली दावेदार’ हैं और उनकी पासवान वोट पर पकड़ रहेगी.
पारस के बारे में कहा जा रहा है कि वे विपक्ष के इंडिया गठबंधन खेमे के संपर्क में हैं. अगर वे पाला बदलते हैं, तो हाजीपुर में चिराग और पारस के बीच मुकाबला हो सकता है, जिस सीट का राम विलास ने 9 बार प्रतिनिधित्व किया है.
भाजपा औरंगाबाद, अररिया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, महाराजगंज, उजियारपुर, नवादा, पटना साहिब, बेगूसराय, सासारा, आरा, बक्सर और पाटलिपुत्र समेट 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इसे भी पढ़ें: पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नोटिस का नहीं दिया कोई जवाब, SC ने दिया अगली तारीख पर पेश होने का आदेश
दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई को बढ़ाने के लिए…
अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ…
याचिकाकर्ता के वकील सतीश वर्मा का ने कहा, अदालत ने यह निर्देश दिया कि जो…
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…
कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को मारने की धमकी वाला एक…
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…