देश

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- ‘हमारे साथ नाइंसाफी हुई’

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार (19 मार्च) को केंद्रीय मंत्री पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि ‘उनके और उनकी पार्टी के साथ अन्याय हुआ’ है. बिहार में एनडीए के सीट-बंटवारा समझौते में उनके एलजेपी गुट का कोई उल्लेख नहीं होने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.

त्याग-पत्र देने के बाद उन्होंने कहा, ‘5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा, जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती. मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की. पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई. इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं.’

बता दें कि पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे. दरअसल भाजपा बिहार में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उसकी सहयोगी जदयू 16 सीटों पर, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 5 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. जबकि जीतन राम मांझी की ‘हम’ और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. पशुपति कुमार पारस की नाराजगी उनको एक भी सीट न दिए जाने के कारण से थी. इसी के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

एनडीए के सीट बंटवारे में पारस को एक भी सीट नहीं मिली

जमुई के सांसद चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस से बेहतर प्रदर्शन किया, जिन्होंने 2022 में लोजपा से अलग होकर इसे दो धड़ों में विभाजित कर दिया था. पारस वर्तमान में हाजीपुर के सांसद हैं. इस बार भाजपा से वह अपने दल आरएलजेपी के लिए कोई सीट पाने में असफल रहे. भाजपा ने अपने आकलन के मद्देनजर चिराग को प्राथमिकता दी कि वह उनके पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान की विरासत के ‘असली दावेदार’ हैं और उनकी पासवान वोट पर पकड़ रहेगी.

पारस के बारे में कहा जा रहा है कि वे विपक्ष के इंडिया गठबंधन खेमे के संपर्क में हैं. अगर वे पाला बदलते हैं, तो हाजीपुर में चिराग और पारस के बीच मुकाबला हो सकता है, जिस सीट का राम विलास ने 9 बार प्रतिनिधित्व किया है.

इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

भाजपा औरंगाबाद, अररिया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, महाराजगंज, उजियारपुर, नवादा, पटना साहिब, बेगूसराय, सासारा, आरा, बक्सर और पाटलिपुत्र समेट 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें: पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नोटिस का नहीं दिया कोई जवाब, SC ने दिया अगली तारीख पर पेश होने का आदेश

Rohit Rai

Recent Posts

महाकुम्भ में हो पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया-गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: CM योगी

CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…

2 hours ago

… तो ये है असली कारण जिसकी वजह से शमी नहीं खेल पाएंगे Border–Gavaskar Trophy

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…

2 hours ago

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

4 hours ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

4 hours ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

4 hours ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

5 hours ago