Sameer Wankhede: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार कर चर्चा में आए समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इस एफआईआर में समीर वानखेड़े को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं.
एफआईआर में सीबीआई ने कहा कि आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ की वसूली की प्लानिंग की जा रही थी. ड्रग केस में गवाह गोसावी 25 करोड़ रु वसूलने की फिराक में थे. इस मामले में सीबीआई ने कहा कि गोसावी को इस तरह पेश किया गया था कि वे एनसीबी के अधिकारी लग रहे थे. वहीं पूछताछ के दौरान समीर वानखेड़े से उनके विदेश दौरों से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं लेकिन पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर जवाब देने से बचते रहे हैं.
सीबीआई ने समीर वानखेड़े का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और डेटा हासिल करने के लिए उसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. इसके लिए विशेष रूप से विशेषज्ञों की एक टीम बनाई गई है. सीबीआई सूत्र ने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि समीर वानखेड़े पर बिना जानकारी दिए महंगी घड़ियों की खरीद-बिक्री में शामिल होने का आरोप है. सीबीआई ने समीर वानखेडे को समन जारी किया है और 18 मई को अपना बयान दर्ज कराने के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है.
जांच में आगे बताया गया कि मामले को रफा-दफा करने के लिए 25 करोड़ रुपये की डिमांड की गई, लेकिन अंत में सौदा 18 करोड़ रुपये में तय हुआ था. शुरुआत में गोसावी ने 50 लाख रुपए लिए, लेकिन बाद में मामला अटक जाने के कारण कुछ पैसा लौटा दिया गया था.
पिछले दिनों सीबीआई ने एनसीबी के मुंबई जोन के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े और चार अन्य पर आर्यन खान मामले में केस दर्ज करने के बाद विभिन्न राज्यों में 29 स्थानों पर छापेमारी की जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज उसके हाथ लगे हैं.
दूसरी तरफ, समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार मामले पर उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा, “सभी जानते हैं कि उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. ये सिर्फ आरोप हैं और हम सीबीआई की कार्यवाही में पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें कानून पर भरोसा है, और हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…
मायोंग के बारे में कहा जाता है कि यहां के लोग काले जादू में पारंगत…
दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के दो आरोपी…
समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉ विभूति नारायण सिंह…
दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…
झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…