Sameer Wankhede: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार कर चर्चा में आए समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इस एफआईआर में समीर वानखेड़े को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं.
एफआईआर में सीबीआई ने कहा कि आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ की वसूली की प्लानिंग की जा रही थी. ड्रग केस में गवाह गोसावी 25 करोड़ रु वसूलने की फिराक में थे. इस मामले में सीबीआई ने कहा कि गोसावी को इस तरह पेश किया गया था कि वे एनसीबी के अधिकारी लग रहे थे. वहीं पूछताछ के दौरान समीर वानखेड़े से उनके विदेश दौरों से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं लेकिन पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर जवाब देने से बचते रहे हैं.
सीबीआई ने समीर वानखेड़े का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और डेटा हासिल करने के लिए उसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. इसके लिए विशेष रूप से विशेषज्ञों की एक टीम बनाई गई है. सीबीआई सूत्र ने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि समीर वानखेड़े पर बिना जानकारी दिए महंगी घड़ियों की खरीद-बिक्री में शामिल होने का आरोप है. सीबीआई ने समीर वानखेडे को समन जारी किया है और 18 मई को अपना बयान दर्ज कराने के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है.
जांच में आगे बताया गया कि मामले को रफा-दफा करने के लिए 25 करोड़ रुपये की डिमांड की गई, लेकिन अंत में सौदा 18 करोड़ रुपये में तय हुआ था. शुरुआत में गोसावी ने 50 लाख रुपए लिए, लेकिन बाद में मामला अटक जाने के कारण कुछ पैसा लौटा दिया गया था.
पिछले दिनों सीबीआई ने एनसीबी के मुंबई जोन के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े और चार अन्य पर आर्यन खान मामले में केस दर्ज करने के बाद विभिन्न राज्यों में 29 स्थानों पर छापेमारी की जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज उसके हाथ लगे हैं.
दूसरी तरफ, समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार मामले पर उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा, “सभी जानते हैं कि उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. ये सिर्फ आरोप हैं और हम सीबीआई की कार्यवाही में पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें कानून पर भरोसा है, और हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…
'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान है, प्रधानमंत्री मोदी को यह…
Maha Kumbh 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रयागराज में रविवार को एक…
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद पर दिए गए…
भारत का GCC देशों के साथ व्यापार 2022-23 में $184.46 बिलियन तक पहुंचा, जो मजबूत…