देश

भारत में मुसलमानों पर ‘हमले’ की बात गलत, अतीक अहमद जैसे कुख्यात अपराधी को इससे जोड़कर देखना वास्तविकता को धोखा देना

भारत में मुसलमानों की वर्तमान स्थिति को लेकर कई तरह के बयान बुद्धिजीवियों और पत्रकारों के अलावा इस्लामवादियों द्वारा दिए गए हैं. हालांकि, उनके इन बयानों में कई तरह की तर्क संगत खामियों के कारण उनकी विश्वसनीयता पर भी असर पड़ता है. देश में मुसलमानों पर हमले को लेकर भी गलत तरीके से प्रचार किया जाता रहा है. मुसलमानों को लेकर दिए इन बयानों के पीछे किसी तरह के ठोस सबूतों का अभाव रहता है.

अतीक अहमद की हत्या को लेकर बड़ा बयान

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही इस हत्याकांड को अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है. अतीक अहमद की हत्या का जिक्र करते हुए हाल ही में पत्रकार राणा अय्यूब ने यूनेस्को में एक विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा , “तीन हफ्ते पहले भारत में एक विधायक को कैमरे पर लाइव गोली मार दी गई थी.” वहीं इसे लेकर उनका कहना था कि भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर जानबूझकर हमला किया जा रहा है. ऐसे में अय्यूब के बयानों को समझना जरूरी है.

सिक्के के दोनों पहलू को दिखाना जरूरी

एक ओर जहां अय्यूब ने अतीक को विधायक कहा और सिक्के का एक ही पहलू दिखाया वहीं दूसरी तरफ उसके सबसे बड़े पक्ष को अपने बयान में अनदेखा कर दिया, जोकि उसका एक कुख्यात गैंगस्टर होना था. वहीं अतीक की हत्या के बाद मुसलमानों को लेकर की गई उनकी टिप्पणी भी इस घटना और मुसलमानों को टार्गेट किए जाने को लेकर के बीच संबंध का संकेत देती है. अय्यूब और उनकी तरह बाकियों द्वारा दिए जा रहे बयान और इस दावे को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ती दिख रही है. क्योंकि यह भारत में मुसलमानों को प्रभावित करने वाले राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक गतिशीलता सहित कई कारकों पर आधारित है.

मुसलमानों के लिए तमाम सुविधाएं

ऐसे देश में जहां अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय अल्पसंख्यकों की समस्याओं को लेकर दिन रात अपने मिशन पर लगा हुआ है, वहीं उत्पीड़ित जातियों को आरक्षण का फायदा मिलता है, वहीं मुसलमानों के अपने निजी कानून हैं, आर्थिक रूप से पिछड़े कई छात्र विशिष्ट छात्रवृत्ति प्राप्त करते हैं, वहीं वंचितों के लिए सरकार द्वारा बनाई गईं नीतियां इनको खास लाभ पहुंचाती हैं. देश के अल्पसंख्यक सिविल सेवाओं, खेल, व्यापार, फिल्म उद्योग और रक्षा क्षेत्र में एक सफल करियर बनाते हैं. वक्फ बोर्ड से लेकर तमाम संस्थाएं जो मुसलमानों के हित के लिए बनी हैं, उन्हें देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत के मुसलमानों के पीड़ित होने के लिए अतीक की हत्या का आरोप लगाना ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें: हरि राम से लेकर मदन मोहन तक… जब जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए थे हजारों देशवासी

अपराधियों की धार्मिक पहचान गलत 

यह जानते हुए कि मुसलमान अतीक द्वारा सबसे अधिक सताए गए हैं. इस तरह की बातें सही नहीं हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण यही है कि यूपी पुलिस के रिकॉर्ड में उसके भाई अशरफ पर दो नाबालिग मुस्लिम लड़कियों के बलात्कार और अपहरण का आरोप लगाया गया है. कुख्यात गैंगस्टर और माफिया अतीक के आपराधिक रिकॉर्ड की बजाय उसकी धार्मिक पहचान पर गलत तरीके से जोर देना कहीं से भी जायज नहीं है.

Rohit Rai

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

2 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

4 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

4 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

4 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

5 hours ago