UP Police: ऐसा नहीं की उत्तर प्रदेश की पुलिस सिर्फ माफियाओं और उनके गुर्गों का एनकाउंटर करती है. क्राइम एक माफिया करे या मच्छर, यूपी पुलिस तुरंत उसकी औकात दिखा दे रही है. अब संभल जिले के चंदौसी के असद मियां की बीवी का ही मामला ले लीजिए. मंगलवार की यह घटना काफी चर्चा में है. जनाब की बीवी लेबर पेन से गुजर रही थीं. आनन-फानन में हरी प्रकाश नर्सिंग होम में पत्नी को एडमिट कराया. सफल डिलवरी हुई और बीवी ने एक खुबसूरत बच्ची को जन्म दिया. लेकिन, जालिम मच्छरों ने पहले से दर्द में कराह रही असद मियां की बीवी पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया.
मच्छरों के काटने से परेशान बीवी को देख असद खान बेचैन हो उठे. रात के पौने तीन बज रहे थे. कहीं से कोई मदद मिल नहीं रही थी. फिर क्या था, जनाब का दिमाग ठनका और उन्होंने सीधे यूपी पुलिस को टैग करते हुए मदद की गुहार लगा डाली. कमाल की बात ये है कि उनके ट्विट पर फौरन रिप्लाई भी आया और 10 मिनट के भीतर पुलिस मॉस्किटो कॉइल (मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती) और जरूरी सामान लेकर अस्पताल पहुंच गई.
असद खान ने यूपी पुलिस से मदद मांगते हुए अपना ट्वीट अंग्रेजी में किया जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरी बीवी ने हरी प्रकाश नर्सिंग होम चंदौसी में एक नन्ही परी को जन्म दिया है. लेकिन, मेरी यहां मेरी पत्नी दर्द और मच्छरों के काटने से काफी परेशानी में हैं. कृपया मुझे फौरी तौर पर मॉर्टिन कॉइल मुहैया कराएं.” फिर उन्होंने यह ट्विट 112 यूपी पुलिस और संभल पुलिस को टैग कर दिया.
उनके इस ट्वीट के बाद तुरंत बाद 112 नंबर से जवाब आया, जिसमें लिखा था- Kindly Check your inbox. यानी, कृपया आप अपना इनबॉक्स चेक करें. इसके बाद असद खान ने कुछ ही देर बाद यूपी पुलिस को धन्यवाद वाला ट्वीट किया. जिसके बाद यूपी पुलिस ने रिप्लाई में यह मास्टर-क्लास ट्वीट किया. जिसमें लिखा था, ” माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान- नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता को मच्छरों से राहत देने के लिए एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की. #UP 112 PRV 3955 ने तव्रित कार्रवाई कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुंचाया.”
पुलिस के इस ट्वीट की चर्चा काफी है. लोग पुलिस की संवेदनशीलता और समय पर एक्शन की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही पुलिस की इस पंच लाइन पर भी ताली बचा रहे हैं, जिसमें लिखा है- माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…