देश

सरोजनीनगर बन रहा स्पोर्ट्स हब, निरंतर चल रही सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग को बनायेंगे देश की नंबर 1 लीग : डॉ राजेश्वर सिंह

Dr Rajeshwar Singh: सरोजनीनगर मंगलवार को एक और ऐतिहासिक खेल आयोजन का साक्षी बना. सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा निरंतर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए चलाई जा रही सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तृतीय चरण में ‘फुटबॉल टूर्नामेंट’ का शुभारंभ हुआ. कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में आयोजित भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दीप प्रज्ज्वलित और गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

डॉ. राजेश्वर सिंह, जितिन प्रसाद और सुषमा खर्कवाल ने फुटबॉल खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया. शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने जय जगत पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की. विधायक ने कहा कि कोविड के बाद से युवाओं में खेल के प्रति रुझान कम हो गया था, ऐसे में युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने, उन्हें प्लेटफॉर्म ​दिलाने के लिए ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ की शुरूआत हुई. पहले चरण में अंडर 19 गर्ल्स बॉस्केटबॉल और दूसरे चरण में क्रिकेट चैंपियनशिप का सफल आयोजन हुआ. युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि जैसे फुटबॉल मुकाबले में गोल होता है, हर युवा के जीवन का भी एक गोल होता है, उसे हासिल करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करें, उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है और उन्हें अवसर, सुविधा संसाधन उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है. खेल से युवाओं में स्पोर्ट्समैनशिप और टीम स्पीरिट के गुण आते हैं जो जीवन भर उनके काम आती है. उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है, स्वस्थ युवा सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है, सरोजनीनगर के युवा फिजिकली फिट और मेंटली अलर्ट रहे इसके लिए सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का आयोजन निरंतर जारी है तथा सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग को देश की सबसे नंबर 1 स्पोर्ट्स लीग बनाने का लक्ष्य निर्धारित है.

इस दौरान सुषमा खर्कवाल ने कहा कि कोविड काल में बच्चे मोबाइल में गेम खेलते थे लेकिन डॉ राजेश्वर सिंह की इस अनूठी पहल से बच्चों को आउटडोर गेम्स के अवसर मिल रहे हैं. इन अवसरों का उपयोग कर सरोजनीनगर के बच्चे चलकर प्रदेश व देश का नाम रौशन करेंगे. सरोजनीनगर के युवा भाग्यशाली है कि उन्हें डॉ. राजेश्वर सिंह जैसा जनप्रतिनिधि मिला. साथ ही लखनऊ मेयर ने बताया कि सरोजनीनगर में 1 करोड़ की लागत से शूटिंग रेंज का निर्माण हो रहा है और यहां के युवा ओपल्म्पिक गेम्स के लिए भी तैयार हो सकेंगे.

जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे खेलो भारत, फिट भारत, खेल प्रतिभा खोज योजना पोर्टल से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. खिलाड़ी एक सैनिक की तरह होता है, जिसका लक्ष्य तिरंगे का मान बढ़ाना और देश का परचम लहराना है. उन्होंने कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह जो भी करते है, उसमें नंबर वन रहते हैं. डॉ. राजेश्वर सिंह जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित व प्रतिबद्ध हैं. जब वो विधानसभा में बोलते हैं तो सरोजनीनगर के हर शख्स की आवाज उठाते हैं.

फुटबॉल टूर्नामेंट के ऐतिहासिक शुभारंभ कार्यक्रम में पहला मुकाबला इंटर क्लब के अंतर्गत गोमती टाइगर क्लब और पावर बूस्टर के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले के हर मिनट दर्शकों के लिए जोश से भरे रहे. गोमती टाइगर क्लब ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी. गोमती टाइगर क्लब ने इस मुकाबले में पावर बूस्टर को 4-0 से मात दी. शिवम पांडे और आर्यनील ने 1-1 गोल और अर्पित त्रिपाठी ने दो गोल कर अपनी टीम को जीतया.

पुरस्कार वितरण के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने विनिंग टीम को ट्राफी एवं गोल करने वाले खिलाड़ियों को 1-1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की. इसके साथ ही ​सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल, टीशर्ट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. बता दें कि इस टूर्नामेंट का सरोजनीनगर के खिलाड़ियों को लंबे समय से इंतजार था इसमें विजयी टीम के लिए 50,000 रुपये एवं रनरअप टीम के लिए 25,000 रुपये का ईनाम रखा गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Anuj Kumar

Recent Posts

दिल्ली कोर्ट ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आप विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद…

5 hours ago

पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठे हलफनामे के मामले में जारी किया नोटिस

यूपीएससी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि खेडकर ने अग्रिम जमानत याचिका में…

5 hours ago

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

5 hours ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

6 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

7 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

8 hours ago