देश

UP News: यूपी में उजागर हुआ छात्रवृत्ति घोटाला, ईडी ने की कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

UP News: छात्रवृत्ति घोटाले मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, उत्तर प्रदेश के कुछ शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यक वर्ग और दिव्यांग छात्रों के लिए 75 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति निधि के कथित गबन से जुड़े मामले में 2.84 करोड़ रुपये के प्लॉट, एक फ्लैट और बैंक जमा को कुर्क कर लिया गया है. इसी के साथ ये भी बताया कि, धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कुर्की का अस्थायी आदेश जारी कर दिया गया है.

ईडी ने बयान जारी करते हुए बताया कि, हाइजिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और एसएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के प्रबंधकों और न्यासियों ने अपने संस्थानों में सिर्फ कागजों पर फर्जी तरीके से छात्रों के दाखिले और उनके नाम दर्ज किए गए और फिर सरकारी पोर्टल पर उनके नाम पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया. ईडी ने ये भी आरोप लगाया है कि, छात्रवृत्ति मिलने के बाद इन संस्थानों ने इसे कॉलेजों के खातों में ट्रांसफर कर दिया और बाद में गलत तरीके से पैसे को बैंक से निकाल लिया गया अथवा व्यक्तिगत खातों में ट्रांसफर कर दिया गया. इस तरह से ये संस्थान करोड़ों रुपये के सरकारी धन का गबन करने में लिप्त पाए गए.

ये भी पढ़ें- Ujjain News: ‘बच्ची को अस्पताल लाने में देरी होती तो जा सकती थी जान’, जानिए रेप पीड़िता की हालत को लेकर क्या बोले डॉक्टर?

प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क की इनकी संपत्ति

ईडी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सैयद इशरत हुसैन जाफरी के नाम पर पंजीकृत 76,83,000 रुपये मूल्य के सात प्लॉट, तो वहीं उनकी पत्नी रचना जाफरी के नाम पर पंजीकृत 52,00,000 रुपये कीमत का एक फ्लैट है. इसी के साथ ही प्रवीण सिंह चौहान के नाम पर पंजीकृत 76,55,000 करोड़ रुपये की कीमत के दो प्लॉट तो वहीं उनकी पत्नी हेमा सिंह के नाम पर पंजीकृत 240,00,000 रुपये मूल्य का एक प्लॉट भी कुर्क के आदेश में शामिल किया गया है. साथ ही एजेंसी ने रवि प्रकाश गुप्ता द्वारा खरीदे गए राम एंड श्याम एजुकेशनल सोसाइटी के नाम पर पंजीकृत 35,50,000 रुपये मूल्य का एक प्लॉट और विक्रम नाग के बैंक खाते में जमा 19,69,000 रुपये को भी कुर्क करने का आदेश दिया गया है.

धन शोधन का मामला दर्ज किया गया

कुर्क की जाने वाली सम्पत्तियों को लेकर ईडी ने एक बयान दिया है और बताया है कि, कुर्क की गई इन संपत्तियों की कुल कीमत 2.84 करोड़ रुपये है. मालूम हो कि, इससे पहले एजेंसी ने इसी मामले में 3.24 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी और चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा आरोप पत्र भी दाखिल किया गया था. पूरी जानकारी देने के साथ ही ईडी ने एक बयान जारी करते हुए ये भी कहा है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस की एक प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन का मामला दर्ज किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

‘साफ छवि वाले उम्मीदवारों के लिए वोट करें, उनके लिए नहीं…’, अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मतदाताओं से साफ-सुथरे रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनने का आग्रह…

3 mins ago

रैली में राहुल गांधी से शख्स ने कर डाला उनकी शादी को लेकर सवाल, जवाब में मुस्कुरा कर बोले- ‘जल्द ही…’

शख्स के सवाल पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें जवाब देने के लिए…

10 mins ago

सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर, VVPAT से निकलने वाली पर्चियों की 100% मिलान की मांग वाली याचिका से जुड़ा है मामला

वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों की 100 फीसदी मिलान की मांग वाली याचिका को सुप्रीम…

26 mins ago

Lok Sabha Election 2024: बंगाल में वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हिंसा, BJP—TMC कार्यकताओं में झड़प, भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के काफिले पर हमला

बंगाल में आज बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के सुसुनिया एवं दुर्गापुर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस तथा…

57 mins ago

PM Shri Kendriya Vidyalaya-1 Ghaziabad: 10वीं और 12वीं कक्षा में 100 फीसदी रहा रिजल्ट, 12वीं में विज्ञान टॉपर ने पाए 98 प्रतिशत अंक

प्रिंसिपल शोभा शर्मा ने सभी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी…

1 hour ago