देश

रक्षा स्टेशनों के बाहर ‘देखते ही गोली मार दी जाएगी’ जैसे साइनबोर्ड उचित नहीं: Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में टिप्पणी की कि रक्षा प्रतिष्ठानों/स्टेशनों के बाहर लगाए गए साइनबोर्डों पर ‘देखते ही गोली मार दी जाएगी’ और ‘अतिक्रमण करने वालों को गोली मार दी जाएगी’ जैसे संदेश लिखना उचित नहीं है. अदालत ने सलाह​ दी कि केंद्र सरकार को चेतावनियां देने के लिए हल्के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए.

जस्टिस शेखर कुमार यादव की पीठ ने कहा कि हालांकि यह सच है कि सुरक्षा के उद्देश्य से सशस्त्र बलों के परिसरों में अतिक्रमणकारियों को प्रवेश की अनुमति नहीं है, लेकिन ऐसे शब्दों का बच्चों पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है, इसलिए केंद्र सरकार को इस प्रकार के शब्द लिखने में सावधानी बरतनी चाहिए.

नेपाली नागरिक से संबंधित मामला

यह टिप्पणी एक नेपाली नागरिक की जमानत की सुनवाई के दौरान अदालत ने की, जिसे इस साल फरवरी में नशे में धुत होकर अवैध रूप से वायुसेना स्टेशन में घुसने के आरोप में पकड़ा गया था. उस व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. उसके संबंध में यह तर्क दिया गया कि वह अशिक्षित था और रोजगार की तलाश में भारत में आया था तथा वायुसेना स्टेशन में प्रवेश करने का उसका कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था.

अदालत ने केंद्र से जानना चाहा

सुनवाई के दौरान अदालत ने केंद्र सरकार से जानना चाहा कि ऐसे साइन बोर्ड लगाने की क्या जरूरत है, खासकर बच्चों सहित राहगीरों के लिए. आदेश में कहा गया, ‘यह सच है कि सुरक्षा के उद्देश्य से सशस्त्र बलों के परिसर में अतिक्रमणकारियों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है, लेकिन ‘देखते ही गोली मार दी जाएगी’ जैसी भाषा का उल्लेख मेरे विचार से उचित नहीं है, खासकर, जहां सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठान सार्वजनिक स्थान पर स्थित हैं, जहां आम जनता, विशेष रूप से बच्चे आते-जाते रहते हैं.’


इसे भी पढ़ें: ‘जय जय शिवशंकर’ गाना जिस मंदिर में फिल्माया गया, वह जलकर खाक, 109 साल पुराना था

अदालत ने कहा, ‘इस तरह के शब्दों का बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए केंद्र सरकार को इस तरह के शब्दों को लिखने में सावधानी बरतनी चाहिए. ‘अतिक्रमणकारियों को गोली मार दी जाएगी’ और ‘देखते ही गोली मार दी जाएगी’ के स्थान पर हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस

Prakhar Rai

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

1 hour ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

2 hours ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

2 hours ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

3 hours ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

3 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

3 hours ago