देश

दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर Spicejet ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, जानें क्या है मामला

Spicejet Moved Supreme Court: विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. स्पाइस जेट ने हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें पट्टेदारों को भुगतान न करने के कारण उसे तीन विमानों के इंजनों का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया गया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मेंशनिंग कर जल्द सुनवाई की मांग की गई, जिस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से ईमेल भेजने को कहा.

अंतरिम व्यवस्था का उल्लंघन: हाई कोर्ट

11 सितंबर को हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच द्वारा दिए गए फैसले को बराबर रखा था. हाई कोर्ट ने कहा था कि एयरलाइंस ने बकाया भुगतान के लिए सहमत अंतरिम व्यवस्था का उल्लंघन किया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि स्पाइस जेट की अपील इस कहावत का प्रतीक हैं कि मूर्ख संपत्ति बनाते हैं और बुद्धिमान लोग उनका उपयोग करते हैं. अदालत ने कहा था कि रिकॉर्ड से पता चलता है कि स्पाइस जेल ने पिछले और वर्तमान बकाया का भुगतान नहीं किया है.

स्पाइस जेट की वित्तीय स्थिति कमजोर

अदालत ने कहा था कि यह तथ्य कि स्पाइस जेट की वित्तीय स्थिति कमजोर है, उसके आचरण और अदालत में उसकी ओर से लिए गए रुख से स्पष्ट है. स्पाइस जेट ने जिन दो इंजन कम्पनियों से इंजन लीज पर लिया था वे है टीम फ्रांस 01 एसएस और सनबर्ड फ्रांस 02 एसएस इन दोनों इंजन कम्पनियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था. कम्पनियों के कहना था कि स्पाइस जेट ने उन्हें पिछले दो सालों से एक करोड़ 29 लाख डॉलर का भुगतान नहीं किया है. इसके अलावा लीज की अवधि समाप्त होने के बावजूद स्पाइस जेट इन कम्पनियों के तीन इंजनों का इस्तेमाल कर रह है. इन कम्पनियों ने हाई कोर्ट से इन इंजनों का इस्तेमाल रोकने का दिशा निर्देश जारी करने की मांग की थी.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज की, 1.47 लाख करोड़ रुपये की AGR मांग रखी बरकरार

सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया है,…

20 mins ago

‘असलहे से लैस सैकड़ों लोग…50 राउंड फायरिंग’, दलित बस्ती में दबंगों ने लगाई आग, 80 घर जलकर खाक

पीड़ितों ने बताया कि बुधवार की देर शाम अचानक सैकड़ों की संख्या में लोग बस्ती…

31 mins ago

Dough In Fridge: आटा गूंथ कर फ्रिज में रखना पड़ सकता है भारी! हो सकती हैं ये बीमारियां, जानें

Dough In Fridge: आइए जानते है फ्रिज में रखे गूंथे हुए आटे से बनी रोटी…

33 mins ago

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने…

55 mins ago

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई टाली, बीजेपी नेता ने लगाए थे ये आरोप

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा आम आदमी पार्टी…

2 hours ago