Women Reservation Bill: देश के नए संसद भवन में पुराना बिल पेश किया गया है जिसका नाम है महिला आरक्षण बिल. पिछले 27 साल से इसका जिक्र तो हो रहा है लेकिन आज तक ये कानून नहीं बन पाया. इस बिल के लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो जाने के बाद देश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी 33 फीसदी सुनिश्चित हो जाएगी. इस बीच आम आदमी पार्टी ने इसे महिला बेवकूफ बनाओ बिल बताया है. आम आदमी पार्टी ने बिल में संशोधन करने की मांग की है.
AAP की आतिशी ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि 2024 के चुनाव में महिलाओं को आरक्षण मिलेगा या नहीं. और अगर 2024 में आरक्षण नहीं मिलेगा तो ये बिल महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला बिल है. इस बिल में जनगणना खंड डालने की क्या जरूरत थी? इस विधेयक में परिसीमन खंड डालने की क्या आवश्यकता थी?”
आतिशी ने कहा, AAP की मांग है कि सरकार को प्रस्तावित कानून में संशोधन करना चाहिए और 2024 के चुनावों से ही महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण देना चाहिए. आतिशी ने कहा, “हम सैद्धांतिक रूप से महिला आरक्षण का समर्थन करते हैं. लेकिन यह बिल सरासर पाखंड है. यह बिल महिलाओं को बेवकूफ बनाने का एक तरीका है.”
आतिशी ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख पर कई महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने का जिक्र करते हुए कहा, “भाजपा बृज भूषण की पार्टी है, महिलाओं को भाजपा द्वारा मूर्ख बनाया जा रहा है.”
बता दें कि बिल के खिलाफ कांग्रेस का भी बयान सामने आया है. कांग्रेस का कहना है कि ये बिल आज पेश जरूर हुआ, लेकिन हमारे देश की महिलाओं को इसका फायदा जल्द मिलता नहीं दिख रहा है. कांग्रेस ने कहा कि जनगणना और परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधेयक लागू होगा, उन्होंने कहा, ”इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह जनगणना कब होगी. ”
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…