देश

पुलिस को संवेदनशील होने की जरूरत है, गैंगस्टर अनुराग दुबे को मिली अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार

गैंगस्टर अनुराग दुबे को मिली अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि अनुराग दुबे शायद इसलिए पेश नहीं हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि यूपी पुलिस (UP Police) उन पर एक और मामला दर्ज करेगी. आप कितने मामले दर्ज करेंगे. आप अपने डीजीपी को बताएं कि हम कड़ा आदेश पारित कर सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस के वकील से कहा कि यहां तक ​​कि विक्रय पत्र होने के बावजूद भी आप जमीन हड़पने की बात कह रहे हैं. क्या यह दीवानी या आपराधिक मामला है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस को संवेदनशील होने की जरूरत है. आजकल सब कुछ डिजिटल है, सीधे समन कौन भेजता है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दुबे ने अपना मोबाइल फोन हमेशा चालू रखने और जांच में सहयोग करने को कहा है. कोर्ट की अनुमति के बिना किसी भी मामले में किसी भी परिस्थिति में हिरासत में नहीं लिया जा सकता.

भाई अनुपम दुबे भी मथुरा जेल में बंद

मऊ दरवाजा थाने में अनुराग दुबे उर्फ डब्बन निवासी कसरटट्ट के खिलाफ धारा 84 बीएनएस (BNS) के तहत मामला दर्ज है. पुलिस ने अनुराग दुबे के घर पर धोखाधड़ी, मारपीट और जालसाजी समेत कई धाराओं में दर्ज मुकदमे में कोर्ट में हाजिर न होने पर धारा 82 के तहत की गई कार्रवाई का हाजिरी नोटिस मुख्य गेट पर चस्पा किया है. अनुराग दुबे का भाई अनुपम दुबे मथुरा जेल में सजा काट रहा है.

हालही में अनुपम दुबे के साथ सह अभियुक्त बनाए गए विनय दुबे के करीब 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया गया है. कुल 10 के खिलाफ विवेचना की जा रही है, जिनके ऊपर आरोप है कि गैंग लीडर अनुपम दुबे और उसके भाई अनुराग दुबे के साथ मिलकर आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए समाज विरोधी कार्य करते थे. डर के मारे इनके खिलाफ कोई गवाही या सूचना नहीं देता था.

यह गैंग जिले में दहशत फैलाने के लिए अवैध शस्त्रों और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. पुलिस ने इस गैंग पर शिकंजा कसते हुए गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई तेज कर दी है. विनय दुबे और उसके परिवार के सदस्यों की आय का कोई वैध स्रोत नहीं है. यह सम्पत्तियां अवैध गतिविधियों से अर्जित बाकी गई थी.


ये भी पढ़ें: रेप और हत्या के बाद Live-In Partner के शव के 50 टुकड़े कर जंगल में फेंका, कसाई का काम करता था आरोपी


-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

प्रयागराज में 10 जनवरी को होगा भारत एक्सप्रेस का मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’

Mahakumbh Mahatmya par Mahamanthan: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क प्रयागराज शहर में 10 जनवरी को ‘महाकुंभ:…

5 mins ago

UP News: सचिव जी का कारनामा, नहीं दी रिश्वत तो बना डाला जिंदा आदमी का डेथ सर्टिफिकेट, निलंबित

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले के अटवा गांव निवासी विश्वनाथ कुमार ने अपनी पत्नी…

21 mins ago

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बेटी को माता-पिता से शिक्षा का खर्च प्राप्त करने का कानूनी अधिकार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बेटी को अपने माता-पिता से शिक्षा के खर्च का अधिकार…

29 mins ago

महाकुंभ 2025 में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 2,750 AI CCTV और बनाए गए 123 वॉच टावर…तैनात हुए स्नाइपर

महाकुंभ की सुरक्षा के लिए 2,750 एआई सीसीटीवी कैमरे संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रख रहे…

41 mins ago

X New Features: नए साल पर X लाया बवाल फीचर्स, अब मोबाइल में ही कर सकेंगे ये दोनों काम

साल 2025 के आते ही X की CEO लिंडा याकारिनो ने अब इस प्लेटफॉर्म में…

1 hour ago