देश

हाईकोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर ने की तिहाड़ जेल से उगाही-वसूली का रैकेट चलाने के मामले में CBI को FIR दर्ज करने की मांग

Delhi News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तिहाड़ जेल से उगाही व वसूली का रैकेट चलाने के मामले में सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं सीबीआई ने इस मामले में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल कर कहा है कि तिहाड़ जेल से उगाही व वसूली का रैकेट चलाने से संबंधित आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है.

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप हैं कि उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी. अब मामले की जांच सीबीआई करेगी. बता दें कि फरवरी 2024 में ही सीबीआई जांच की मांग की सिफारिश दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने की थी, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया था. ज्ञात हो कि उपराज्यपाल ने 9 फरवरी को तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल, तिहाड़ जेल के तत्कालीन अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भी सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी.

ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद है सुकेश

करोड़ों रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन की अपनी सरकार चलती है. बता दें कि नवंबर 2021 में तिहाड़ जेल में बैठ कर 200 करोड़ रुपये की.

तिहाड़ जेल के 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था

वसूली के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तिहाड़ जेल के 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अधिकारियों में सुनील कुमार, सुंदर वोहरा, महेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी दत्त और प्रकाश चंद्र शामिल थे. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के आपराधिक शाखा ने कोर्ट को बताया था कि सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल के अंदर से एक संगठित गिरोह चला रहा था। जिसमें जेल अधिकारी भी उसकी मदद कर रहे थे.

जेल अधिकारियों को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे!

कोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया था कि सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से रिश्वत के तौर पर जेल अधिकारियों को 20 करोड़ रुपये दिए गए. जांच में यह भी पता चला है कि यह जेल अधिकारी सुकेश की पूरी साजिश में शामिल थे.

— भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

इस गांव के हर शख्स के पास है प्राइवेट जेट, ऑफिस जाना हो या बाजार, प्लेन से करते हैं सफर, जानें वजह

यहां की सड़कें और इन्फ्रास्ट्रक्चर खास तौर पर विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए…

3 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला: सशस्त्र बलों में गर्भवती महिला अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल जांच कराने की नीति अनुचित

कोर्ट ने कहा कि गर्भवती महिला उम्मीदवार के लिए हमेशा यह संभव नहीं हो सकता…

3 hours ago

Jammu and Kashmir Assembly Election: कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये, युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का वादा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र…

4 hours ago