देश

AR Dairy प्रोडक्ट्स भेजती थी तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने के लिए घी, कंपनी ने अब दी ये सफाई

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसादम लड्डू में घी की जगह जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का मिलावट किए जाने का विवाद बढ़ता जा रही है. इस बीच एआर डेयरी कंपनी जो कि लड्डू के लिए घी भेजा करती थी, ने सफाई दी है. डेयरी कंपनी ने सफाई देते हुए आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया है. एआर डेयरी प्रोडक्ट का कहना है कि मामला जून-जुलाई में सामने आया था, इसे चैलेंज किया गया है.

एआर डेयरी प्रोडक्ट्स ने दी ये सफाई

एआर डेयरी प्रोडक्ट्स ने कहा कि जून-जुलाई में मामला सामने आया था. हमने तिरुपति मंदिर में 0.1 फीसदी भी सप्लाई नहीं की है. स्वीकृति मिलने के बाद चार टैंकर घी दिए गए. जिसका उन्होंने (मंदिर ट्रस्ट) ने भुगतान किया. पांचवें टैंकर को लेकर शिकायत मिली है. हमने इसे चैलेंज किया है. एआर डेयरी प्रोडक्ट्स की ओर से यह भी कहा गया है कि प्रतिष्ठित एनएपीएल लैब में परीक्षण और एगमार्क अथॉरिटी से प्रमाणित होने के बाद ही टैंकर भेजा जा रहा है. मामले को राजनीतिक बनाया जा रहा है.

कंपनी ने आगे कहा कि जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें कई अन्य कारण भी बताए गए हैं. जैसे- दवा या चारा की वजह से भी ऐसा हो सकता है. लैब रिपोर्ट्स को ध्यान से पढ़ा जाना चाहिए. उस रिपोर्ट में हमारा नाम नहीं है.

घी की जांच के लिए गुजरात भेजे गए थे सैंपल

जानकारी रहे कि तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने इसी साल जुलाई में घी की जांच के लिए उसके सैंपल गुजरात की एक लैब में भेजे थे. इस सैंपल की रिपोर्ट 18 सितंबर को सामने आई. इससे पहले बीते साल अगस्त में जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने एआर डेयरी नामक कंपनी को मंदिर में घी के सप्लाई का काम सौंपा था. जबकि, इससे पहले कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन कंपनी नंदिनी ब्रांड घी सप्लाई का काम करती थी.

इस बीच आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तत्कालीन रेड्डी सरकार पर प्रसादम में मिलावट का आरोप लगाया है. उन्होंने मंदिर के प्रसादम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के पर अगस्त में एआर डेयरी को ब्लैक लिस्ट कर दिया. जिसके बाद फिर से नंदिनी ब्रांड को फिर से घी सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं इसे कई साल पहले से जानता था…’ तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद पर बोले- पूर्व मुख्य पुजारी

Dipesh Thakur

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

6 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

8 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

9 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

9 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

9 hours ago