Satish Kaushik Death: एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन से उनके परिजनों, दोस्तों और फैंस को सदमा पहुंचा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सतीश कौशिक की मौत की कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. लेकिन, इस बीच कई तरह की जानकारियां मिल रही हैं. इसमें गुटखा किंग का भी नाम है, जिसके फॉर्महाउस पर पार्टी हुई. जानकारी के मुताबिक सतीश कौशिक आखिरी बार जिस फार्महाउस पर पार्टी कर रहे थे, वह कुबेर ग्रुप के मालिक मालू का है.
सूत्रों के अनुसार, पार्टी वाली रात दो दलालों ने लड़कियां उपलब्ध कराई थी. ऐसे में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि दिल्ली पुलिस को इसकी भनक कैसे नहीं लगी. साथ ही अब आरोप लग रहा है कि पूरे मामले को दबाने में गुटखा किंग विकास मालू की मदद की गई है. ये जानकारी बाहर आने के बाद अब पुलिस भी सवालों के घेरे में हैं.
सूत्रों ने बताया कि फार्म हाउस से पुलिस को आपत्तिजनक दवाओं के पैकेट मिले हैं. हालांकि, यह नहीं पता चल सका है कि इन दवाओं का सेवन किसने किया था. साथ ही पार्टी में शामिल हुए लोगों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है. वहीं सतीश कौशिक की मौत के मामले पर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही तमाम बातें सामने आ सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक, बिजवासन में गुटखा किंग विकास मालू का फॉर्महाउस है. विकास मालू ने अपने फार्महाउस पर होली की पार्टी रखी थी जिसमें सतीश कौशिक भी शामिल हुए थे. इस पार्टी में 15-20 बिजनेसमैन भी शामिल हुए थे, जिनकी जानकारी गेस्ट लिस्ट के जरिए पुलिस निकालने में जुटी है. बता दें कि कुबेर गुटखा ग्रुप का मालिक विकास मालू आमतौर पर दुबई में ही रहता है. अब ये भी जानकारी सामने आई है कि मालू के खिलाफ पहले से ही दुष्कर्म का मामला दर्ज है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…