देश

मैं अंधभक्त नहीं…उद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट से मिला राम मंदिर का न्योता, बोले- भाजपा का कार्यक्रम पर कब्जा

Uddhav Thackeray ram mandir Invitation Speed Post: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट कर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है. उन्हें शनिवार शाम को निमंत्रण मिला. इसको लेकर पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि स्पीड पोस्ट से निमंत्रण पत्र भेजने पर भगवान राम उन्हें श्राप देंगे.

संजय राउत ने कहा कि आप भगवान राम से प्रार्थना कर रहे हैं और दूसरी ओर रावण की तरह सरकार चला रहे हैं. संजय यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि आप मशहूर हस्तियों और फिल्मी सितारों को विशेष निमंत्रण दे रहे हैं जबकि उनका रामजन्म भूमि से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं ठाकरे परिवार का राम जन्मभूमि आंदोलन में बड़ा योगदान था.

यह भी पढ़ेंः स्कूल-काॅलेज, हाॅस्पिटल बंद… मांस-मदिरा की दुकानों पर भी ताला, जानें राज्यों में कहां-क्या नियम लागू

प्रेसिडेंट से कराई जाएं प्राण प्रतिष्ठा

वहीं निमंत्रण पत्र को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें राम मंदिर निमंत्रण में जाने की आवश्यकता नहीं है. वे पहले भी अयोध्या जा चुके हैं. उन्होंने मांग की है कि पीएम मोदी की जगह प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जानी चाहिए. राम मंदिर उनकेे पिता बाला साहेब का सपना था। मंदिर का उद्घाटन खुशी की बात है लेकिन भाजपा ने इस पर कब्जा कर लिया है.

उद्धव 22 को कालाराम मंदिर में करेंगे पूजा

उद्धव ठाकरे ने कहा कि 22 जनवरी को वे नासिक के कालाराम मंदिर जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं रामभक्त हूं लेकिन अंध भक्त नहीं हूं. बता दें कि उद्धव ठाकरे के अलावा कांग्रेस, टीएमसी, राजद और सीपीएम के नेता भी इस कार्यक्रम में जाने के लिए मना कर चुके हैं. वहीं अखिलेश यादव और शरद पवार ने राम मंदिर कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने पर न्यास का आभार जताया और कहा कि वे उद्घाटन के बाद सपरिवार रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे.

यह भी पढ़ेंः रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोमराजा परिवार समेत ये 14 जोड़े होंगे यजमान, देखें पूरी लिस्ट

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

इस गांव के हर शख्स के पास है प्राइवेट जेट, ऑफिस जाना हो या बाजार, प्लेन से करते हैं सफर, जानें वजह

यहां की सड़कें और इन्फ्रास्ट्रक्चर खास तौर पर विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए…

3 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला: सशस्त्र बलों में गर्भवती महिला अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल जांच कराने की नीति अनुचित

कोर्ट ने कहा कि गर्भवती महिला उम्मीदवार के लिए हमेशा यह संभव नहीं हो सकता…

3 hours ago

Jammu and Kashmir Assembly Election: कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये, युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का वादा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र…

4 hours ago