Uddhav Thackeray ram mandir Invitation Speed Post: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट कर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है. उन्हें शनिवार शाम को निमंत्रण मिला. इसको लेकर पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि स्पीड पोस्ट से निमंत्रण पत्र भेजने पर भगवान राम उन्हें श्राप देंगे.
संजय राउत ने कहा कि आप भगवान राम से प्रार्थना कर रहे हैं और दूसरी ओर रावण की तरह सरकार चला रहे हैं. संजय यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि आप मशहूर हस्तियों और फिल्मी सितारों को विशेष निमंत्रण दे रहे हैं जबकि उनका रामजन्म भूमि से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं ठाकरे परिवार का राम जन्मभूमि आंदोलन में बड़ा योगदान था.
वहीं निमंत्रण पत्र को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें राम मंदिर निमंत्रण में जाने की आवश्यकता नहीं है. वे पहले भी अयोध्या जा चुके हैं. उन्होंने मांग की है कि पीएम मोदी की जगह प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जानी चाहिए. राम मंदिर उनकेे पिता बाला साहेब का सपना था। मंदिर का उद्घाटन खुशी की बात है लेकिन भाजपा ने इस पर कब्जा कर लिया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि 22 जनवरी को वे नासिक के कालाराम मंदिर जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं रामभक्त हूं लेकिन अंध भक्त नहीं हूं. बता दें कि उद्धव ठाकरे के अलावा कांग्रेस, टीएमसी, राजद और सीपीएम के नेता भी इस कार्यक्रम में जाने के लिए मना कर चुके हैं. वहीं अखिलेश यादव और शरद पवार ने राम मंदिर कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने पर न्यास का आभार जताया और कहा कि वे उद्घाटन के बाद सपरिवार रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे.
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…