Holiday Declared in School College: अयोध्या में कल यानी 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इसे लेकर जहां एक ओर केंद्र सरकार ने पूरे देश के केंद्रीय कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. वहीं दूसरी ओर कई राज्यों ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
अयोध्या में भी इस दिन शराब-मांस की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा कसीनो नहीं खुलेंगे. उधर दिल्ली एम्स ने भी आदेश जारी कर कहा है कि 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी. इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि सभी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.
गुजरात में 22 जनवरी को हाफ डे
यूपी में स्कूल-काॅलेज और मांस-मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी
छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल-काॅलेज बंद रहेंगे
राजस्थान में सरकार ने हाफ डे घोषित किया है
गोवा में सरकारी छुट्टी घोषित
उत्तराखंड में भी स्कूल-काॅलेज बंद रहेंगे
ओडिशा में भी हाफ डे की घोषणा
राम मनोहर लोहिया समेत दूसरे अस्पतालों में ढाई बजे के बाद ओपीडी की सेवा शुरू होगी. इसके अलावा लेडी हाॅर्डिंग और केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए एमपी के सभी नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को पशुवध गृह और मांस मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इसके लिए नगरीय विकास और आवास विभाग ने आदेश जारी किए हैं. वहीं एमपी के सरकारी कार्यालयों में भी आधे दिन का अवकाश घोषित किया है.
यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अयोध्या में काफी संख्या में दर्शनार्थी मौजूद हैं. ऐसे में ये सभी श्रद्धालु धार्मिक स्थलों और सरायों में रुके हुए हैं. इन सभी से अनुरोध किया गया है कि सभी साथ में दर्शन करने नहीं जाए. इसके अलावा इंडो-नेपाल बाॅर्डर, इंटर स्टेट बाॅर्डर और उससे सटे जिलों में गहनता से जांच की जाए. वहीं सरयू नदी में तैनात जल पुलिस को भी सक्रिय रखा गया है.
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने अभी…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…